साहिबगंज : जिले में जितने भी पंचायत भवन है, उसमे पानी, बिजली व शौचालय की व्यवस्था का सुनिश्चित करें. यह बातें डीडीसी इकबाल आलम अंसारी ने कही. श्री अंसारी ने शनिवार को विकास भवन के सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि सभी प्रंखडों में रोजगार सेवक के हड़ताल पर रहने से इसका असर कार्यो पर पड़ा रहा है. इस लिये पंचायत सेवकों से काम लेना है. जिससे की कार्य में प्रगति हो.
डीडीसी ने कहा कि यूआइडी में जितना लक्ष्य दिया गया है. उनमें से 90 प्रतिशत पूरा हुआ है. 10 प्रतिशत को पूरा करे तथा बाकी जो छूटे है. उसे अप लोड कर पूर्ण जानकारी ले ले. श्री अंसारी ने कहा कि मनरेगा योजना में जो पैसा प्रखंडों में दिया गया है. उसके यूटीलिटी प्रमाण पत्र जल्द-से जल्द जमा करें. बैठक में डीआरडीए निदेशक सीके मंडल, एनआइसी पदाधिकारी एमआर मोहंती सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ व बीपीओ, सहायक व कनीय अभियंता उपस्थित थे.