पर्यटकों से गुलजार हुए पिकनिक स्पॉट
साहिबगंज/राजमहल : राजमहल की पहाड़ियों की हरियाली, पहाड़ों पर बसे आदिम जन जाति व आदिवासी संस्कृति पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. प्राकृतिक झरना, पहाड़ों पर बसे आदिमयुगीन गांव और शिवगादी सहित मोतीझरना की गुफा से अनायास ही लोग आकर्षित हो जाते हैं.
ऐसा नहीं कि नये साल के जश्न की उमंग सिर्फ शहरी क्षेत्रों में है, ग्रामीण इलाकों में भी इसकी पुरजोर तैयारी है. कई गांव में युवाओं की टोलिया का उमंग चरम पर है. पिकनिक स्पॉटों पर अभी से भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है. नये साल की बधाई का सिलसिला 30 दिसंबर की शाम से शुरू हो गया. लोग अपने करीबियों को मैसेज कर सबसे पहले बधाई देना चाहते है. इस वजह से लोग एडवांस में ही शुभकामाना देने मे जुट गये हैं.