14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संध्या महाविद्यालय में तीनों संकाय की पढ़ाई होगी जल्द

साहिबगंज : साहिबगंज संध्या महाविद्यालय में तीनों संकाय की पढ़ाई पूर्ण रूपेण जल्द होगी. जिसका प्रयास किया जा रहा है. यह बातें जैक अध्यक्ष अरविंद सिंह ने शुक्रवार को संध्या महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में अभी कला की पढ़ाई हो रही है. जल्द ही विज्ञान व […]

साहिबगंज : साहिबगंज संध्या महाविद्यालय में तीनों संकाय की पढ़ाई पूर्ण रूपेण जल्द होगी. जिसका प्रयास किया जा रहा है. यह बातें जैक अध्यक्ष अरविंद सिंह ने शुक्रवार को संध्या महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में अभी कला की पढ़ाई हो रही है.
जल्द ही विज्ञान व कॉमर्स की पढ़ाई शुरू की जायेगी. जिसकी पहल बोर्ड से किया जायेगा. मौके पर बोरियो विधायक सह महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष ताला मरांडी ने अपने विधायक मद से 24 लाख 90 हजार की लागत से संध्या महाविद्यालय जो 32 एकड़ में फैला है.
उस जमीन की चहारदीवारी बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के बच्चे को शैक्षणिक लाभ मिले इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे. राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि छात्र जीवन में वे बिना पंखा व टेबुल बैच के भी पढ़ाई की है. सरकंडा स्कूल इसका उदाहरण है. जल्द ही संध्या महाविद्यालय के बच्चे पढ़ाई के नाम पर अव्वल हो.
साहिबगंज में जैक कार्यालय खोलने का कार्य किया जा रहा है. जल्द ही साहिबगंज जिला शिक्षण के क्षेत्र में हब बनेगा. इसके पूर्व समाज सेवी व दानदाता ध्रुव नारायण ओझा द्वारा दान दिये गये दो लाख की लागत से बने मुख्य गेट का उद्घाटन जैक अध्यक्ष व विधायकगण ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इसके पूर्व सभी मंचासीन पदाधिकारी विधायक, मुख्य अतिथि व दानदाता दंपत्ति को बूके व शॉल देकर सम्मानित किया गया.
मंच संचालन कमल महावर ने की. मंच पर प्रो वेदानंद झा, डॉ सुभाष मिश्र, डॉ हरि प्रकाश झा, डॉ विद्यानाथ ठाकुर, अभविप के धर्मेन्द्र कुमार, मौके पर प्राचार्य शंभू नाथ पाठक, मणिकांत ठाकुर, प्रो ध्रुव नारायण ज्योति, प्रो हुबैर, प्राणनाथ तिवारी, सहित कई प्रोफेसर रणधीर सिंह, गोलू प्रकाश वर्मा, धन्नंजय पासवान, मुन्ना ठाकुर, सहित दर्जनों छात्र छात्राएं व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें