राजमहल : शहर के हाटपाड़ा स्थित माया इलेक्ट्रॉनिक दुकान में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर लाखों रुपये मूल्य की सामग्री चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह गुजर रही पुलिस गश्ती टीम ने दुकान का शटर टूटा देखकर एएसआइ अनुज कुमार सिंह ने दुकान मालिक मनोज कुमार हलदार सूचना दी.
जिसके बाद श्री हालदार ने बताया कि दुकान से ब्रॉड बैंड सप्लाई मशीन, मोबाइल व हजारों रुपये नकदी की चोरी कर ली गयी है.
वहीं बीती बुधवार की रात हाटपाड़ा स्थित राजेंद्र प्रसाद के घर से भी मोटर पंप की चोरी हुई है. घटना स्थल पर इंस्पेक्टर गजेंद्र प्रसाद सिंह व थाना प्रभारी मनोज कुमार पहुंच कर मामले से अवगत होते हुए श्री हालदार को आश्वासन दिया. वहीं सूचना पर घटना स्थल पहुंची नगर पंचायत अध्यक्ष भावना गुप्ता ने भी वस्तुस्थिति का जायजा लिया.