22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्षिक सभा में 72.30 लाख रूपए का चेक वितरित

बरहरवा प्रखंड के बिंदुपाड़ा में जेएसएलपीएस संकुल की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बीडीओ सन्नी कुमार दास, बीपीएम फैज आलम और मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें बिंदुपाड़ा, दरियापुर, बिनोदपुर और रूपसपुर की सखी मंडल की दीदियाँ शामिल हुईं। बीडीओ ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए, महिलाओं को जेएसएलपीएस और सखी मंडलों से जुड़ने, बैंक ऋण, पशुपालन, खेती-बाड़ी, सिलाई-कढ़ाई, रोजगार और आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी। इस अवसर पर बीडीओ ने 45 समूहों को 67.50 लाख और 16 सखी मंडलों को 4.80 लाख रुपये के चेक वितरित किए। कार्यक्रम में कई अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रतिनिधि, बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिंदुपाड़ा में मंगलवार को जेएसएलपीएस बरहरवा के अंतर्गत बिंदुपाड़ा संकुल की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ सन्नी कुमार दास, विशिष्ट अतिथि बीपीएम फैज आलम और प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वार्षिक आमसभा में बिंदुपाड़ा, दरियापुर, बिनोदपुर तथा रूपसपुर पंचायत की सखी मंडलों की दीदियां शामिल हुईं. इस सभा में बीडीओ सन्नी कुमार दास ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही, उन्होंने छुटी हुई दीदियों से जेएसएलपीएस व सखी मंडल से जुड़ने, बैंक ऋण लेने, महिलाओं को रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनने, पशुपालन, बकरीपालन, मुर्गीपालन, खेती-बाड़ी, सिलाई-कढ़ाई करने तथा स्वयं का व्यवसाय स्थापित करके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने संबंधित जानकारी साझा की. इस दौरान बीडीओ ने 45 समूहों को बैंक लिंकेज के तहत 67.50 लाख रुपये के चेक और 16 सखी मंडलों को चक्रीय निधि के तहत 4.80 लाख रुपये के चेक वितरित किए. मौके पर बीएपी पवन कुमार, सीसी योगेश नाग, पीआरपी मनिरुद्दीन जमाल, अध्यक्ष तापशी प्रामाणिक, लेखापाल नाजिर हुसैन सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel