प्रतिनिधि, बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिंदुपाड़ा में मंगलवार को जेएसएलपीएस बरहरवा के अंतर्गत बिंदुपाड़ा संकुल की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ सन्नी कुमार दास, विशिष्ट अतिथि बीपीएम फैज आलम और प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वार्षिक आमसभा में बिंदुपाड़ा, दरियापुर, बिनोदपुर तथा रूपसपुर पंचायत की सखी मंडलों की दीदियां शामिल हुईं. इस सभा में बीडीओ सन्नी कुमार दास ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही, उन्होंने छुटी हुई दीदियों से जेएसएलपीएस व सखी मंडल से जुड़ने, बैंक ऋण लेने, महिलाओं को रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनने, पशुपालन, बकरीपालन, मुर्गीपालन, खेती-बाड़ी, सिलाई-कढ़ाई करने तथा स्वयं का व्यवसाय स्थापित करके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने संबंधित जानकारी साझा की. इस दौरान बीडीओ ने 45 समूहों को बैंक लिंकेज के तहत 67.50 लाख रुपये के चेक और 16 सखी मंडलों को चक्रीय निधि के तहत 4.80 लाख रुपये के चेक वितरित किए. मौके पर बीएपी पवन कुमार, सीसी योगेश नाग, पीआरपी मनिरुद्दीन जमाल, अध्यक्ष तापशी प्रामाणिक, लेखापाल नाजिर हुसैन सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

