– सरकार मांगे नहीं मानी तो होमगार्ड करेंगे चक्का जाम
– गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की हुई बैठक
साहिबगंज : झारखंड गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की बैठक स्थानीय रेलवे जेनरल इंस्टीटय़ूट के मैदान में मंगलवार को रामप्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ के प्रदेश सचिव रवि मुखर्जी ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानी तो आगामी लोकसभा चुनाव में डय़ूटी का बहिष्कार किया जायेगा व इसके विरोध में राजधानी रांची में चक्का जाम किया जायेगा.
श्री मुखर्जी ने कहा कि होमगार्ड का वेतनमान बढ़ोतरी, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन देने, सहित अन्य मांगों पर सरकार विचार करे. इस बाबत आगामी 15 दिसंबर को साहिबगंज में आपात बैठक कर समिति को मजबूत करने के लिए जिला में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर संघ के महबूब आलम, अभिक्राम सिंह, कपिलदेव यादव, राजेंद्र ठाकुर, जितेंद्र यादव, संतोष यादव, उज्जवल घोष, सुरेंद्र यादव, मो नजीर आलम आदि लोग उपस्थित थे.