9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड पार्षदों को दी प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी

साहिबगंज : नगर पर्षद कार्यालय के सभा कक्ष में गुरुवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना 2015-22 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक नप उपाध्यक्ष विनिता देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सीटी मिशन मैनेजर महेंद्र महतो, सीटी मैनेजर अमित कुमार ने उपस्थित वार्ड पार्षदों को नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के […]

साहिबगंज : नगर पर्षद कार्यालय के सभा कक्ष में गुरुवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना 2015-22 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक नप उपाध्यक्ष विनिता देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सीटी मिशन मैनेजर महेंद्र महतो, सीटी मैनेजर अमित कुमार ने उपस्थित वार्ड पार्षदों को नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2015-2022 के दौरान शहरी क्षेत्र के लिये मिशन को कार्यान्वित किया जायेगा और मिशन वर्ष 2022 तक सभी पात्र परिवारों, लाभार्थियों को आवास दिया जायेगा.

लाभार्थी में परिवार में पति, पत्नि, अविवाहित पुत्र अथवा अविवाहित लड़कियां शामिल होंगे. इस मिशन को चार विकल्प स्लम पुनर्विकास, क्रेडिट से जुड़ी सब्सिडी के माध्यम की किफायती आवास, भागीदारी में किफायती आवास व लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिये सब्सिडी हैं. वहीं नप कार्यपालक पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि लाभुक आवेदन फॉर्म नगर विकास की वेबसाइट व नगर पर्षद कार्यालय से प्राप्त कर 10 जनवरी तक आवेदन भर कर जमा कर दें.

लाभुक आवेदन में अपने परिवार का किसी भी सदस्य का पक्का घर नहीं होने पर शपथ पत्र, वार्षिक आय , शपथपत्र, आधार, मतदाता पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र व परिवार की तस्वीर दें. बैठक में नप उपाध्यक्ष विनिता देवी, नप कार्यपालक पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, सीटी मिशन मैनेजर महेंद्र महतो, सीटी मैनेजर अमित कुमार, शिशु सिन्हा, जामुन दास, रोशनी देवी, बीबी नुरजहां, ललन सिंह, अजीत कुमार, निजामुद्दीन, प्रेमलता टुडू, सुनील मंडल, पूनम किरण चौरसिया, सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel