गुरु के आदेश का पालन बच्चों का कर्तव्यसंत जोसेफ स्कूल प्यादापुर में वार्षिक उत्सव पर बोले डीसीबच्चों ने प्रस्तुत किये मनमोहक नृत्य 18 दिसंबरफोटो संख्या-06, 07 व 08पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- नृत्य प्रस्तुत करते बच्चे, मौजूद उपायुक्त व अन्य तथा उपस्थित अभिभावक गण.प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड के प्यादापुर स्थित संत जोसेफ विद्यालय में वार्षिक समारोह के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विशोप जुलियस मरांडी, प्राचार्य प्रमोद कैथा, फादर मार्शल ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त सुलसे बखला ने कहा कि बच्चे मन लगा कर पढ़ाई करें तथा अपने लक्ष्य पर ध्यान दें. गुरु के आदेशों का पालन करना ही बच्चों का परम कर्तव्य है. ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो. उन्होंने कहा कि विद्यालय एक मंदिर है. यहां बच्चे मिल-जुल कर शिक्षा ग्रहण करें.विशोप श्री मरांडी ने कहा कि मां बच्चे को जन्म देकर भरण-पोषण करती है. इसके बाद अच्छी शिक्षा के लिए बच्चे को विद्यालय में गुरु के पास भेजते हैं. गुरु की आज्ञा दीपक है और शिक्षा ज्योति. गुरु की शिक्षा से ही बच्चों को अच्छा शिष्टाचार व ज्ञान प्राप्त होता है. विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कैथा ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा विद्यालय में ही मिलती है. बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ शिष्टाचार भी सिखें. मौके पर बच्चों द्वारा फिल्मी गीतों पर नृत्य, संथाली नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. बच्चों द्वारा गीत, भाषण व कविता भी प्रस्तुत किया गया. वहीं नन्हें-नन्हें बच्चों ने भी आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंच का संचालन शिक्षिका मीना हेंब्रम ने किया. कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, शिक्षक सुशीला, लवली, पुलिना, मरियम आदि थे. जिदातो बालिका विद्यालय में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित फोटो संख्या- 09कैप्सन- झांकी प्रस्तुत करते छात्राएं पाकुड़. शहर के जिदातो मिशन बालिका उच्च विद्यालय में हॉस्टल के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ रेफरेंट इमानुएल चित्रकार ने प्रार्थना से किया. छात्राओं ने इशा मसीह के जन्म की झांकी प्रस्तुत की. इधर, विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय के कुल 246 बच्चों के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर प्राचार्य चंचल प्रसाद सिन्हा, शुभ्रा दत्ता, अनूप साहु, इमानुएल मरांडी आदि थे.
BREAKING NEWS
???? ?? ???? ?? ???? ?????? ?? ???????
गुरु के आदेश का पालन बच्चों का कर्तव्यसंत जोसेफ स्कूल प्यादापुर में वार्षिक उत्सव पर बोले डीसीबच्चों ने प्रस्तुत किये मनमोहक नृत्य 18 दिसंबरफोटो संख्या-06, 07 व 08पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- नृत्य प्रस्तुत करते बच्चे, मौजूद उपायुक्त व अन्य तथा उपस्थित अभिभावक गण.प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड के प्यादापुर स्थित संत जोसेफ विद्यालय में वार्षिक समारोह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement