22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना जमानत के मिलेगी ऋण

साहिबगंज पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, कहा साहिबगंज : वित्त निगम में ¬ण के लिए अल्पसंख्यक नौकरी वालों को जमानत नहीं देनी होगी. यह बातें अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने बुधवार को स्थानीय परिसदन में जनसुनवाई के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जो बेरोजगार हैं वे जमानत देंगे, लेकिन नौकरी वालों के […]

साहिबगंज पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, कहा

साहिबगंज : वित्त निगम में ¬ण के लिए अल्पसंख्यक नौकरी वालों को जमानत नहीं देनी होगी. यह बातें अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने बुधवार को स्थानीय परिसदन में जनसुनवाई के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि जो बेरोजगार हैं वे जमानत देंगे, लेकिन नौकरी वालों के लिए जमानत जरूरी नहीं है. बैठक में जिले में कई स्कूलों, स्वास्थ्य व व्यवसाय के क्षेत्र में पिछड़े रहने की जानकारी हज कमेटी के सदस्य अनवर अली, बंगाली एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोरंजन गुप्ता, हिमांशु गुहा ने भी रखी. अनवर अली ने कहा कि जिले में मुसलिम समुदाय की जनसंख्या 2 लाख 90 हजार 660 है.

लेकिन गरीबी, अशिक्षा के कारण काफी पीछे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करायें. इसके बाद डीसी ए मुथू कुमार, एसपी एबी राम व अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक कर जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी ली. पूर्ण रूपेण डाटा पेश नहीं करने पर डीइओ व सीएस पर नाराजगी जतायी.

डीसी ए मुथू कुमार ने बताया कि जिले में आठ कब्रिस्तान, एक छात्रावास, दो क्यूस व अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के लिए 1802 के बीच साइकिल 108 लोगों को कन्यादान का लाभ, एमएसडीपी योजना के तहत 982 लाख की लागत से जिले में चल रहे योजना , सांसद के 52 योजना में 8, विधायक 209 योजना में 32, मुख्यमंत्री योजना में 121 में 19 योजना का अल्पसंख्यकों को मिला.

आयोग के अध्यक्ष शाहिद ने कहा कि तीन माह में हम फिर आयेंगे. तब तक योजना में तेजी अवश्य लायें. इधर डीसी को शिक्षा के ड्रॉप आउट अल्पसंख्यक बच्चे को सर्व शिक्षा अभियान के तहत पढ़ाई कराने व एक अल्पसंख्यक बच्ची को असाध्य रोग को देखते हुए अनुदान दिलाने के साथ बंगला बालक मध्य विद्यालय व उर्दू स्कूल, मदरसा में उर्दू , गणित, सायंस, कंप्यूटर के शिक्षक की नियुक्ति करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें