महेशपुर से गेमिलिना सोरेन व पाकुड़ से बाबुधन मुर्मू ने दूसरी बार लहराया परचम नगर प्रतिनिधि, पाकुड़पंचायत चुनाव 2015 के मतगणना के अंतिम दिन पाकुड़ निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से रेबीना बीबी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेजीना खातुन को 2404 मत से पराजित किया है. रेबीना बीबी ने कुल 10998 व उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेजीना खातून ने 8594 मत प्राप्त किया है. पाकुड़ प्रखंड के ही निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 से लगातार दूसरे बार बाबूधन मुर्मू ने जिला परिषद पद पर अपना कब्जा जमाया है. बाबुधन मुर्मू ने 7477 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऐनुल हक को 2003 मत से पराजित किया है. महेशपुर प्रखंड के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 से पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा गेमिलिना सोरेन ने भी दूसरी बार अपना जीत हासिल किया है. इन्होंने 7930 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रकाशिनी मुर्मू को 2913 मत से पराजित किया है. जबकि लिट्टीपाड़ा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 02 से हसीना खातून ने 16161 मत ला कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुप्रिया साहा को 11258 मत से पराजित किया है. पाकुडि़या प्रखंड के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 से स्टीफन मरांडी ने 8403 मत ला कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एमानुएल मुर्मू को 3894 मत से पराजित किया है. जबकि इसी प्रखंड के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 से देवीलाल मुर्मू ने 8521 मत ला कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पाउल सोरेन को 3475 मत से पराजित किया है. जिप प्रत्याशियों की सूची…………..प्रखंड- पाकुड़ जिला परिषदनिर्वाचन क्षेत्र संख्या-10फोटो संख्या-23जीते- रेबीना बीबीप्राप्त मत-10998हारे-रेजीना खातुनप्राप्त मत-8594जीत का अंतर-2404निर्वाचन क्षेत्र संख्या-11फोटो संख्या- 24जीते- बाबुधन मुर्मूप्राप्त मत-7477हारे-ऐनुल हकप्राप्त मत-5474जीत का अंतर-2003…………………………प्रखंड- महेशपुरनिर्वाचन क्षेत्र संख्या-14फोटो संख्या-25जीते- गेमिलिना सोरेनप्राप्त मत-7930हारे-प्रकाशिनी मुर्मूप्राप्त मत-5017जीत का अंतर-2913………………………………प्रखंड -लिट्टीपाड़ानिर्वाचन क्षेत्र संख्या-02जीते- हसीना खातुनप्राप्त मत-16161हारे-सुप्रिया साहाप्राप्त मत-4903जीत का अंतर-11258………………………………प्रखंड-पाकुडि़यानिर्वाचन क्षेत्र संख्या-16जीते- स्टीफन मरांडीप्राप्त मत-8403हारे-एमानुएल मुर्मूप्राप्त मत-4509जीत का अंतर- 3894निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17जीते- देवीलाल मुर्मूप्राप्त मत-8521हारे-पाउल सोरेनप्राप्त मत-5046जीत का अंतर-3475
BREAKING NEWS
??????? ?? ???????? ????? ? ?????? ?? ?????? ?????? ?? ????? ??? ?????? ????
महेशपुर से गेमिलिना सोरेन व पाकुड़ से बाबुधन मुर्मू ने दूसरी बार लहराया परचम नगर प्रतिनिधि, पाकुड़पंचायत चुनाव 2015 के मतगणना के अंतिम दिन पाकुड़ निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से रेबीना बीबी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेजीना खातुन को 2404 मत से पराजित किया है. रेबीना बीबी ने कुल 10998 व उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेजीना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement