ओके::: धूमधाम से की गयी मां काली की पूजाआयोजित मेले में लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ श्रद्धालुओं ने परिवारिक सुख, समृद्धि व शांति की कामना की11 दिसंबरफोटो संख्या- 03 व 04 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मंदिर में स्थापित माँ काली की प्रतिमा व मेेेले में लगी दुकान. प्रतिनिधि, महेशपुर प्रखंड के लक्खीपुर बाजेटोला गांव में बंगला महीने के अगहन में होने वाली काली पूजा बीती रात धूमधाम से संपन्न हुई. उसके पश्चात मां को प्रसाद चढ़ाने के उपरांत प्रसाद का वितरण ग्रामवासियों के बीच किया गया. मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया था. अगहन माह में होने वाली यह पूजा जोरडीहा, बिलासपुर, फटकाडांगा में भी की जाती है. मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने खूब आनंद उठाया. करीब सौ साल से होने वाली इस काली पूजा की विशेषता यह है कि परिवारिक सुख, समृद्धि व शांति की कामना से की जाने वाली इस पूजा को पंडित-पुरोहित के बजाय उस गांव के ग्राम प्रधान ही करते हैं. वर्तमान में ग्राम प्रधान राजेंद्र हांसदा ही मा काली की पूजा व बलि देते हैं. इससे पूर्व यह कार्य उनके पिता व दादा स्व सनत हांसदा व स्व गोविंद हांसदा किया करते थे. उक्त गांव में आदिवासी, मिर्धा, मड़ैया तथा मुस्लिम जाति के लगभग 250 लोग रहते हैं. काली पूजा मिर्धा और मड़ैया लोगों द्वारा भी की जाती रही है. परंतु आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा पिछले सौ वर्षों से मां काली की पूजा विधिवत रूप से किया जाना लोगों में आकर्षण का केंद्र है. भारतीय थल सेना में सैनिक रह चुके ग्राम प्रधान के छोटे भाई रामेश्वर हांसदा ने बताया कि यहां भेंड़ तथा बकरे की बलि दी जाती है.
BREAKING NEWS
???::: ?????? ?? ?? ??? ??? ???? ?? ????
ओके::: धूमधाम से की गयी मां काली की पूजाआयोजित मेले में लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ श्रद्धालुओं ने परिवारिक सुख, समृद्धि व शांति की कामना की11 दिसंबरफोटो संख्या- 03 व 04 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मंदिर में स्थापित माँ काली की प्रतिमा व मेेेले में लगी दुकान. प्रतिनिधि, महेशपुर प्रखंड के लक्खीपुर बाजेटोला गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement