27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ???????? ??????????? ????????? ??? ?????

ओके :: एसजीएफआइ राज्यस्तरीय एथलेटिक्स टीम घोषित 13 दिसंबर को वनांचल से बोकारो के लिए रवाना होगी टीम17-17 दिसंबर तक बोकारो के मंगलम स्टेडियम में होगी प्रतियोगितासंवाददाता, साहिबगंज पयर्टन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन बोकारो के संयुक्त तत्वाधान में 15-17 दिसंबर तक बोकारो के कुमार मंगलम स्टेडियम मे […]

ओके :: एसजीएफआइ राज्यस्तरीय एथलेटिक्स टीम घोषित 13 दिसंबर को वनांचल से बोकारो के लिए रवाना होगी टीम17-17 दिसंबर तक बोकारो के मंगलम स्टेडियम में होगी प्रतियोगितासंवाददाता, साहिबगंज पयर्टन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन बोकारो के संयुक्त तत्वाधान में 15-17 दिसंबर तक बोकारो के कुमार मंगलम स्टेडियम मे होनेवाली एसजीएफआई राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2015 के लिए बालक/बालिका अंडर 14 ए, 17ए, 19 वर्ष आयु के कुल 70 सदस्यीय जिला टीम की घोषणा प्रशिक्षक सह प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी योगेश प्रसाद यादव ने की है. जिला टीम के कप्तान बसंती उरांव के नेतृत्व में 13 दिसंबर को वनांचल एक्सप्रेस से टीम बोकारो के लिए रवाना होगी. टीम इस प्रकार हैंअंडर 14 बालक : हिलेरियस हकीम किस्कू, संतोष सोरेन, प्रकाश रजवार, बिट्टू मरांडी, मुन्ना सोरेन, मनोज हेंब्रम, पियूष बख्शी, शेख अजहर, बुधचंद सोरेन, प्रधान मरांडी, लखन मुर्मू, ज्ञान प्रकाश, राजा अंसारी, विपिन कुमार, आनंद कुमार मंडल, होपना मुर्मू, रविंद्र सिंह, बुद्धूधन हांसदा, विनेश मालतो, सुमन मालतो, लखन राय, विशाल कुमार, गौतम कुमार, मो अफताब, अंडर 17 बालक: प्रितम कुमार मंडल, रंजीत कुमार, योगेश्वर मंडल, मो ससामत इमाम, हिमेश किस्कू, मो अनिश अंसारी, रमेश किस्कू, नाजिश अंसारी, अनीश अंसारी. अंडर 19 बालक : मानिक एक्का, आगस्टिन हेंब्रम, मशीचरण टुडू, हबील बास्की, अजय तिर्की, जोसेफ लकडा, श्रवण कुमार मंडल, इनुसेट मरांडी, भरत कुमार चौधरी, फ्रांसिस केरकट्टा, अलवेनस किस्कू. अंडर 14 बालिका : सुनिता हांसदा, ललिता कुमारी, मेरिता हांसदा, हेलन मुर्मू, सकीना खातुन, राधिका कुमारी, सकीना खातुन, चांदनी कुमारी, अलका कुमारी, उषा कुमारी, शोभा कुमारी. अंडर 17 बालिकापूजा कुमारी, गौरी कुमारी, जयंती कुमारी, सिम्मी टुडू, बुदिन टुडू, होपनी हेम्ब्रम, संझली कुजूर, सुनिता मुर्मू, सुनिता कुमारी.अंडर 19 बालिका : बसंती कुमारी, बबीता कुमारी, सिम्मी कुमारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें