साहिबगंज : कार्तिक शुल्क पक्ष के एकादशी तिथि पर तुलसी विवाह का आयोजन किया गया. बुधवार को महिलाओं ने संध्या समय गंगा में स्नान कर नये वस्त्र का धारण कर वैदिक रीति से साथ तुलसी विवाह भगवान शालिग्राम के साथ कराया. इस बाबत ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस एकादशी को देवोत्थान एकादशी भी कहते है.
इस दिन सभी देवता निंद्रा को त्याग देते हैं. इस दिन इख का रस मनुष्यों को ग्रहण करना चाहिए. तुलसी विवाह के बाद से ही धार्मिक कार्य, विवाह, गृह प्रवेश आदि का कार्य प्रारंभ होता है. इस अवसर पर मोतीलाल शर्मा, चंदा शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, सरिता शर्मा, अभिषेक शर्मा, अभिनाश शर्मा, अंकि ता शर्मा, आकाश शर्मा आदि उपस्थित थे.