करंट से दो युवक जख्मीबरहेट . प्रखंड के अरगोड़ी गांव में करंट की चपेट में आकर दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. जिसमें एक की स्थिति बेहद गंभीर है. जानकारी के अनुसार अरगोड़ी गांव के बांगरो मालतो (27 वर्ष) एवं बोरियो मालतो (28 वर्ष) गांव में ही विद्युत स्पर्श में आ जाने से जख्मी हो गया है इसमें बांगरो का पैर, बदन एवं हाथ बुरी तरह झुलस गया है तथा बेरियो का पीठ झुलसा है. घटना समय दो बजे की बतायी जाती है. दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद ने किया. श्री चौधरी ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. —————-फोटो – एसबीजी 23——————-खाद्यान्न् नहीं दिये जाने का विरोध, बीडीओ से की शिकायतबरहेट . प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत अंतर्गत धोपडीहा गांव में नवंबर माह का खाद्यान्न गुरुवार को डीलर दिलीप किस्कू द्वारा किये जाने तथा अक्तूबर माह का खाद्यान्न नहीं दिये जाने के विरोध में दर्जनों लाभुक प्रखंड कार्यालय बीडीओ राजीव कुमार से मिलने पहुंचे लेकिन बीडीओ श्री कुमार के जिला मुख्यालय चले जाने की सूचना के बाद निराश हो गये. लाभुकों ने बताया कि डीलर द्वारा अक्तूबर माह का खाद्यान्न बिना वितरण किये ही नवंबर का वितरण किया जा रहा है. इधर डीलर श्री किस्कू ने बताया कि अक्तूबर माह का खाद्यान्न का उठाव नहीं किया गया है तथा नवंबर का खाद्यान्न का उठाव हो गया है जिसके कारण नवंबर का खाद्यान्न वितरण किया जा रहा था अक्तूबर का उठाव होने के साथ ही वितरण किया जायेगा इस दौरान गोदाम प्रबंधक दत्ता बाबू गोदाम पहुंचे. दत्ता बाबू ने बताया कि अक्तूबर का खाद्यान्न आज दिलीप किस्कू द्वारा किया जा रहा है.——————-फोटो – एसबीजी 12——————-शिकायत लेकर बीडीओ के पास पहुंचे लाभुक.
BREAKING NEWS
???? ?? ?? ???? ?????
करंट से दो युवक जख्मीबरहेट . प्रखंड के अरगोड़ी गांव में करंट की चपेट में आकर दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. जिसमें एक की स्थिति बेहद गंभीर है. जानकारी के अनुसार अरगोड़ी गांव के बांगरो मालतो (27 वर्ष) एवं बोरियो मालतो (28 वर्ष) गांव में ही विद्युत स्पर्श में आ जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement