प्रंत्याशियों ने झोंकी ताकत, डोर टू डाेर किया प्रचार सुनील यादव उर्फ फिरोज ने किया जनसंपर्क फोटो नंबर 26 एसबीजी 13 हैकैप्सन :गुरूवार को जनसंपर्क करते फिरोज साहिबगं. सदर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार सुनील यादव उर्फ फिरोज ने गुरुवार को किशनप्रसाद, मखमलपुर, लालबथानी सहित कई गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर दाहू यादव, बबन यादव, रमेश यादव, परमेश्वर , , दिनेश यादव, रोबिन यादव, सुरेंद्र आदि थे.दारा यादव ने किया जनसंपर्क फोटो नं 26 एसबीजी 14 हैं.कैप्सन: गुरूवार को जनसंपर्क करते दारा यादव साहिबगंज. सदर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार दारा यादव ने गुरुवार को भी लालबथानी, हाजीपुर, बड़ी कोदरजन्ना, छोटी कोदरजन्ना, महादेवगंज सहित कई गांव में जनसंपर्क किया. उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर मनोज यादव, बजरंगी, ब्रह्मेश्वर , गुड्डू, फिरोज, प्रवीण आदि थे.शाहजहां काजू ने जनसंपर्क कर मांगा वोटफोटो नं 26 एसबीजी 15 हैं.कैप्सन: गुरूवार को जनंसपर्क करते शाहजहां काजूसाहिबगंज. सदर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार शांहजहां उर्फ काजू ने गुरुवार को हाजीपुर, लालबथानी, मुसलिम टोला, हाजीमुकदीम टोला, बड़ी कोदरजन्ना, छोटी कोदरजन्ना आदि गांवों का दौरा किया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर पप्पू, सोनू, विवेक, परवेज, खालिद, अब्दुल बदुद, जुल्फिकार, अली हसन, दिलदार, मुमताज आदि थे.यारानुल हक उर्फ गोले ने किया जनसंपर्कफोटो नं 26 एसबीजी 16 हैं.कैप्सन: गुरूवार को जनसंपर्क करते यारानुल हक साहिबगंज. सदर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार यारानुल हक उर्फ गोले ने गुरुवार को भी लालबथानी, गोढीटोला, पटवर टोला, हाजीपुर सहित कई गांव का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर सददाम, हाबिद, तुफैल अली, फैसल, शोले, गुलाब, इतराम, एनामुल, शमशाद, ग्यासुद्दीन, कलीमुद्दीन, अब्दुल आदि थे.पंचायत समिति प्रत्याशी मंसूर ने मांगा वोट फोटो नं 26 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन: गुरूवार को जनसंपर्क करते मसूरसाहिबगंज . सदर प्रखंड के गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य से पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार मो मंसूर ने गुरुवार को भी घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर नेहाल, दाऊद, साजिद, डब्लू, मनीरूद्दीन, करीम, नियाज, तनवीर, नसीर, नसीम, तहजूद, अजीमुद्दीन आदि थे.अमरदीप ने भी मांगा वोट फोटो नं 26 एसबीजी 18 हैं.कैप्सन: गुरूवार को जनसंपर्क करते अमरदीप साहिबगंज . सदर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार अमरदीप सिंह ने गुरुवार को भी महादेवगंज, बड़ी कोदरजन्ना, हाजीपुर आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर नदीम, कृष्णा, परवेज आदि थे. दिनेश सिंह ने जनसंपर्क कर मांगा वोटफोटो नं 26 एसबीजी 19 हैं.कैप्सन: गुरूवार को जनसंपर्क करते दिनेशसाहिबगंज . सदर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार दिनेश सिंह ने गुरुवार को भी किशनप्रसाद, बड़ी कोदरजन्ना, डिहारी, सहित कई गांव का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर जोगिंद्र सिंह, शालीग्राम सिंह, बुतन सिंह, रासबिहारी सिंह, सुरेश रजक, ललन सिंह, गणपत सिंह आदि थे.
BREAKING NEWS
????????????? ?? ????? ????, ??? ?? ???? ???? ??????
प्रंत्याशियों ने झोंकी ताकत, डोर टू डाेर किया प्रचार सुनील यादव उर्फ फिरोज ने किया जनसंपर्क फोटो नंबर 26 एसबीजी 13 हैकैप्सन :गुरूवार को जनसंपर्क करते फिरोज साहिबगं. सदर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार सुनील यादव उर्फ फिरोज ने गुरुवार को किशनप्रसाद, मखमलपुर, लालबथानी सहित कई गांव का दौरा किया. इस दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement