23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::: ???????? ??? ??????? ???? ??? ?????? ?? ???????

ओके::: आतिशबाजी में सुदर्शन चक्र रहा आकर्षण का केन्द्र आतिशबाजी देखने दूर-दूर से आये लोगराजमहल 19 नवम्बरफोटो है1- सुदर्शन चक्र का नजारा2- रंग-बिरंगा पगलागाछप्रतिनिधि, राजमहल शहर के सूर्यदेव घाट स्थित श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति के सौजन्य से छठ पर आतिशबाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने […]

ओके::: आतिशबाजी में सुदर्शन चक्र रहा आकर्षण का केन्द्र आतिशबाजी देखने दूर-दूर से आये लोगराजमहल 19 नवम्बरफोटो है1- सुदर्शन चक्र का नजारा2- रंग-बिरंगा पगलागाछप्रतिनिधि, राजमहल शहर के सूर्यदेव घाट स्थित श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति के सौजन्य से छठ पर आतिशबाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने किया. पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद से आये कलाकारों द्वारा तरह-तरह के पटाखों का खेल दिखाया गया. कदम गाछ, पगला गाछ, माला रॉकेट, मधुमक्खी का छत, सुदर्शन चक्र, बेल गाछ में रंग-बिरंगी रौशनी व पटाखों के खेल ने दर्शकों को खूब लुभाया. वहीं आतिशबाजी में सुदर्शन चक्र आकर्षण का केन्द्र रहा. आतिशबाजी कार्यक्रम का लुप्त उठाने क्षेत्र के तालझारी, उधवा, तीनपहाड़, फुलवरिया, जामनगर, मंडई, खुटहरी, मंगलहाट सहित अन्य जगहों से आये लगभग दस हजार दर्शक उपस्थित थे. मौके पर समिति के अध्यक्ष जयदेव दत्ता, सचिव संजीव दे, दुर्गा राय, भुदेव कुमार, ओमजय कुमार, सुमित शर्मा, पप्पू राय, रिंकु रजक, सुक्कु रजक, राहुल राय, आशीष पासवान, शिबु प्रमाणिक, कविन्द्र कुमार, भोलु राम, छोटु राम, चंदन राय, काल्टु दत्ता, यश चिरानियां सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें