3 जी तो दूर यहां 2 जी से भी काम करना मुश्किलमसलिया में नहीं निर्गत हो रहा डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र प्रतिनिधि,दलाहीइ-डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट जैसी महत्वकांक्षी योजना को पूरी तरह धरातल पर नहीं उतरने से आम लोगों तक इसका पुरा लाभ नहीं पहुंच रही है. मसलिया प्रखंड में कुल 21 पंचायत है. क़ोलारकोन्दा पंचायत को छोड़कर सभी पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र स्थापित हो चुका है. प्रज्ञा केंद्र का एकरारनामा बेसिक्स इंडिया कम्पनी लिमिटेड द्वारा कराया जाता है. तयशुदा मापदंड के तहत प्रज्ञा केंद्र को संचालन करने की जिम्मेदारी दी गयी है. इस संबंध में दुमका बेसिक्स मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि उपायुक्त को निर्देश है कि इसी महीने से सभी पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालक को सर्विस प्लस ऑन लाईन के तहत ई-डिस्टिक प्रोजेक्ट के माध्यम से डिजिटल हस्ताक्षरित ऑन लाईन प्रमाण-पत्र निर्गत करना है़. उन्होंने कहा मेनुअल प्रमाण पत्र निर्गत करने पर प्रज्ञा केंद्र संचालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने बताया मसलिया में नेटवर्क को लेकर काफी समस्या है. 3जी तो दूर की बात 2 जी भी सर्विस ठीक से नहीं मिल पाता है. इस परिस्थिति में सर्विस प्लस के तहत काम करना काफी मुश्किल साबित होगा. सर्विस प्लस के ई-डिस्ट्रिक के माध्यम से प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश सभी कर्मचारी को दे दिये हैं.प्रज्ञा केंद्र के दायित्वप्रज्ञा केंद्र, सरकार ओर नागरिक के बीच सेवा देने का एक कड़ी है. पंचायत में रहने वाली लोगो को अपने पहचान के संबंधित प्रमाण प्रत्र या सरकार के विभिन्न योजनाओ से संबंधित प्रमाण पत्र देने की दायित्व प्रज्ञा केंद्र को मिला है़ सरकार ओर नागरिक के बीच आधार निबंधन, जन्म, मृत्यु, जाति, निवासी, आय, जीवन प्रमाण-पत्र, पेन कार्ड, पासपोर्ट, स्मार्ट कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग सर्विस एवं बिजली बिल इसी तरह कई आवश्यक कार्य होता है़. इ-डिस्ट्रिक से क्या होगा फायदा- जिस अधिकारी के पास लंबित मामला होगा पता चलेगा- किसने, कितने आवेदन निपटाएं यह भी ऑन लाईन के माध्यम से जानकारी मिलेगा- आवेदन में त्रुटियो की जानकारी एसएमएस से मिलेगी़- सभी प्रकार के प्रमाण पत्र के आवेदन फार्म ऑन लाईन उपलब्ध होंगेप्रमाण पत्र ससमय नहीं मिलने पर प्रथम अपीलीय अधिकारी के पास शिकायत हो सकेगीइ-डिस्ट्रिक चालू करने के लिये 3जी का नेटवर्क होना चाहिए, 2जी में सार्विस प्लस के तहत ई-डिस्टीक से डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र का काम करना संभव नहीं है. – दीपक कुमार गुप्ता, प्रज्ञा केंद्र संचालकफोटो संदीप कुमारचंद्रजीत सिंहदीपक कुमार गुप्ता
3 ?? ?? ??? ???? 2 ?? ?? ?? ??? ???? ???????
3 जी तो दूर यहां 2 जी से भी काम करना मुश्किलमसलिया में नहीं निर्गत हो रहा डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र प्रतिनिधि,दलाहीइ-डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट जैसी महत्वकांक्षी योजना को पूरी तरह धरातल पर नहीं उतरने से आम लोगों तक इसका पुरा लाभ नहीं पहुंच रही है. मसलिया प्रखंड में कुल 21 पंचायत है. क़ोलारकोन्दा पंचायत को छोड़कर सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement