21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::???????? ?? ????? ??????? ?? ???

ओके::चिकित्सक की ब्रेन मलेरिया से मौत फोटो नंबर 18 एसबीजी 21,22 हैकैप्सन : बुधवार को दिवंगत चिकित्सक को पुष्प गुच्छ देते सीएसशोक सभा मे शामिल चिकित्सकसंवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत एनेथिसिया चिकित्सक डॉ रतन हेंब्रम का निधन मंगलवार रात भागलपुर में इलाज के क्रम में हो गया. वे पिछले कई […]

ओके::चिकित्सक की ब्रेन मलेरिया से मौत फोटो नंबर 18 एसबीजी 21,22 हैकैप्सन : बुधवार को दिवंगत चिकित्सक को पुष्प गुच्छ देते सीएसशोक सभा मे शामिल चिकित्सकसंवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत एनेथिसिया चिकित्सक डॉ रतन हेंब्रम का निधन मंगलवार रात भागलपुर में इलाज के क्रम में हो गया. वे पिछले कई दिनों से ब्रेन मलेरिया से ग्रसित थे. उनका इलाज भागलपुर में चल रहा था. बुधवार को साहिबगंज एमसीएच स्थित सरकारी क्वार्टर आवास पर उनका शव लाया गया. अंतिम दर्शन के लिये उनके आवास पर सीएस डॉ बी मरांडी सहित दर्जनों चिकित्सक पहुंचे और शोक व्यक्त किया. साथ ही मृत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा. ज्ञात हो कि मृतक अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गये हैं. उनके पत्नी रोजलीन मुर्मू ने बताया कि अब उनके जीने का सहारा छीन गया है. उनके शव को जिले के तालझारी प्रखंड के केरासोल गांव ले जाया गया. मौके पर डीएस डॉ सुरेश प्रसाद, डॉ महमूद आलम, डॉ देवेश कुमार, डॉ अखलेश झा, डॉ भारती पुष्पम, डॉ किरण माला, डॉ डीएन सिंह, डॉ विजय हांसदा के अला एएनएम इशशियस मुर्मू, भालवेट मिताला, नितेश, शिबू सहित दर्जनों चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें