21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ????? ?? ??????? ?? ??????

लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्नश्रद्धालुओं ने दिया उदयीमान सूर्य को अर्घ्य. 18 नवंबर फोटो संख्या- 01, 02, 03, 04, 05, 06,07 व 08 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन -पाकुड़ के कालीभषाण में जुटी व्रतियों की भीड़, अर्घ्य देते श्रद्धालुमहेशपुर में अर्घ्य देते श्रद्धालुअमड़ापाड़ा में अर्घ्य देते श्रद्धालुहिरणपुर में सूर्य की उपासना करते व्रतीपाकुडि़या में […]

लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्नश्रद्धालुओं ने दिया उदयीमान सूर्य को अर्घ्य. 18 नवंबर फोटो संख्या- 01, 02, 03, 04, 05, 06,07 व 08 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन -पाकुड़ के कालीभषाण में जुटी व्रतियों की भीड़, अर्घ्य देते श्रद्धालुमहेशपुर में अर्घ्य देते श्रद्धालुअमड़ापाड़ा में अर्घ्य देते श्रद्धालुहिरणपुर में सूर्य की उपासना करते व्रतीपाकुडि़या में अर्घ्य देते श्रद्धालुपाकुड़ में सूर्य की अराधना में लीन छठव्रति, प्रभात खबर टोली, पाकुड़लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा जिले भर में बुधवार को भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों पर हजारों छठव्रतियों ने बधुवार को सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया. अर्घ्य दान के बाद विभिन्न पूजा समितियों ने भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया. इसे उपरांत सुहागिनों ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया. साथ ही विभिन्न छठ घाटों में भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक रीति-रिवाज से पूजा की गयी. छठ पर्व के दौरान हे छठी माईया……जय..जय..छठी माईया से पूरा क्षेत्र भक्तीमय हो गया था. विभिन्न छठ पूजा समिति द्वारा आकर्षक विद्युत सज्जा के अलावा छठ व्रतियों के लिए कच्चा दूध, आम दतवन, घी, दीया आदि सामग्री की व्यवस्था की गयी. सुरक्षा को देखते हुए सभी छठ घाटों व मुख्य सड़कों पर पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था.जिला मुख्यालय के कालीभषाण, ठाकुरबाड़ी, शिव शितला मंदिर, टीनबंगला, तांतीपाड़ा, कुर्थीपाड़ा आदि तलाबों के छठ घाटों में श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों की काफी भीड़ देखी गयी. जिला मुख्यालय के सिंधीपाड़ा, मालगोदाम रोड़, गोकुलपुर स्थित राजपोखर, हाई स्कूल रोड आदि तालाबों में भी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. छठपर्व के अवसर पर शितला मंदिर परिसर में रंगोली बनायी गयी थी , जो लोगों के बीच आकर्षक का केंन्द्र रहा. पाकुड़िया के तिरपतिया नदी घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना एवं अर्घ्य देने पहुंचे. प्रखंड के फुलझिंझरी, गणपुरा, गौरपाड़ा, मोगलाबांध आदि दर्जनों तालाबों में पूजा अर्चना के लिए छठव्रति एवं श्रद्धालु पहुंचे. हिरणपुर के तारापुर, मोहनपुर, तोड़ाई, धोवाडांगा, दुलमी, देवपुर आदि गांवों में भी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. प्रखंड मुख्यालय के ऑटो स्टैंड स्थित तालाब में भीड़ उमड़ी. अमड़ापाड़ा के बांसलोई नदी पर बनाये गये छठ घाटों पर पूजा अर्चना एवं अर्घ्य के लिए छठव्रति व श्रद्धालु पहुंचे महेशपुर में भी बांसलोई नदी के तीनों घाटों पर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों के अलावा श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. ग्वालपाड़ा छठघाट के समीप भगवान भास्कर, छठ मैया की आकर्षक प्रतिमा, भव्य पंडाल तथा आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था. लिट्टीपाड़ा के धुंधा नदी में भी व्रतियों द्वारा छठ पर्व संपन्न किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. मुख्य सड़क पर रही वाहनों की नो इंट्री छठपूजा को देखने हुए मुख्य सड़क पर वाहनों की नौ इंट्री रही . छठव्रतियों को घाट तक पहुंचने के लिये किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो तथा सड़क पर जाम की स्थित नहीं बने इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रेलवे फाटक, बस स्टैंड, पेट्रोल पंप के समीप बैरियर लगा कर नो इंट्री लगाया गया. रिक्शा तक का भी प्रवेश बंद रहा.एसडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण फोटो संख्या- 09 कैप्सन- निरीक्षण करते एसडीओ एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने महाछठ पर्व के अर्घ्य के पहला दिन मंगलवार की शाम को शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने कालिभाषाण पोखर, ठाकुरबाड़ी स्थित साधु पोखर, शितला मंदिर, टीनबंगला आदि छठ घाटों का जायजा लिया. एसडीओ ने बुधवार की सुबह राज प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप छठ घाट में उगते सूरज को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की. कैमरे की नजर में छठ……………फोटो संख्या-10 व 11- कालीभषाण पोखर व अमड़ापाड़ा में स्थापित भगवान भाष्कर की प्रतिमा.फोटो संख्या-12 – बैंड बाजे के साथ छठ घाट जाते व्रती.फोटो संख्या-13- पूजा अर्चना के उपरांत एक दूसरे को सिंदूर लगाती सुहागिनें.फोटो संख्या-14 – दंडवत कर छठ घाट जाती व्रती.फोटो संख्या-15 व 16- हरिणडंगा में बनाई गई एफिल टावर की आकृति व साधु पोखर में बनाई गई आकर्षक लाईिटंगफोटो संख्या-17- हिरणपुर में सेवा में जुटे बजरंग दल कार्यकर्ताफोटो संख्या-18- बनाई गई रंगोली फोटो संख्या-23- लिट्टीपाड़ा के धुंधा नदी में अर्घ्य देते श्रद्धालु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें