बोरना पहाड़ पर पुलिस ने किया एलआरपी : प्रभात इंपैक्ट 16 नवंबरफोटो संख्या-04 व 05-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-एलआरपी करते डीएसपी व पहाड़ पर घर से बाहर निकले ग्रामीण.प्रतिनिधि, बरहरवारांगा थाना क्षेत्र के बोरना पहाड़ के विभिन्न इलाकों में सोमवार को एसपी सुनील भास्कर के निर्देश पर डीएसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक सिंह व एसएसबी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के साथ झारखंड पुलिस, एसएसबी के सैकड़ों जवानों ने पूरे पहाड़ में एलआरपी चलाया. विदित हो कि सोमवार को प्रभात खबर ने ‘बरहरवा इलाके के बोरना पहाड़ पर छिपे हैं नक्सली’ नामक शीर्षक प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद पुलिस प्रशासन रेस में आया और पहाड़ों में एलआरपी चलाया.सुबह से ही सक्रिय हो गयी पुलिसनक्सलियों का क्षेत्र में प्रवेश करने सूचना मिलते ही एसपी सुनील भास्कर ने सभी थाना पुलिसों को एक्टिव रहने का निर्देश दे दिया. सोमवार की सुबह 8 बजे से बोरना पहाड़ के नीचे टोला, ऊपर टोला आदि इलाकों में दिन भर एलआरपी चलाया गया. एलआरपी के नेतृत्व कर रहे डीएसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पूरे पहाड़ी इलाका में फोर्स द्वारा सर्च किया जा रहा है. अभी तक नक्सली से जुड़ी कोई भी सबूत नहीं मिले हैं.शांतिपूर्ण कराया जायेगा चुनावडीएसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस भी पूरी तरह सक्रिय हो गयी है. पहाड़ों पर लगातार पुलिस की नजर है. मतदान के दिन बूथों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे. पोलिंग पार्टी की आने-जाने की सुरक्षा पुख्ता किया जायेगा.क्या कहते हैं एसपीएसपी सुनील भास्कर ने बताया कि बोरना पहाड़ के इलाके में सर्च अभियान चल रहा है. ग्रामीण निर्भिक होकर मतदान में हिस्सा लें. क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
????? ????? ?? ????? ?? ???? ?????? : ?????? ???????
बोरना पहाड़ पर पुलिस ने किया एलआरपी : प्रभात इंपैक्ट 16 नवंबरफोटो संख्या-04 व 05-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-एलआरपी करते डीएसपी व पहाड़ पर घर से बाहर निकले ग्रामीण.प्रतिनिधि, बरहरवारांगा थाना क्षेत्र के बोरना पहाड़ के विभिन्न इलाकों में सोमवार को एसपी सुनील भास्कर के निर्देश पर डीएसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में बरहरवा थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement