23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????????? ? ??????????? ??? ????????? ?? ???? ????? ???? ???

जविप्र दुकानों से कम अनाज दिये जाने का विरोध अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा में ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जामप्रभात खबर टोलीलिट्टीपाड़ा/अमड़ापाड़ाजनवितरण प्रणाली दुकानों से कम अनाज दिये जाने का विरोध करते हुए रविवार को लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा में लोग सड़क पर उतर आये और मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. लिट्टीपाड़ा प्रखंड के नावाडीह […]

जविप्र दुकानों से कम अनाज दिये जाने का विरोध अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा में ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जामप्रभात खबर टोलीलिट्टीपाड़ा/अमड़ापाड़ाजनवितरण प्रणाली दुकानों से कम अनाज दिये जाने का विरोध करते हुए रविवार को लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा में लोग सड़क पर उतर आये और मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. लिट्टीपाड़ा प्रखंड के नावाडीह गांव के समीप रविवार को लाभुकों द्वारा डीलर के विरूद्ध कम अनाज दिये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने पाकुड़-लिट्टीपाड़ा मुख्य पथ को दो घंटे तक जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व ग्राम प्रधान फुचु हांसदा कर रहे थे. लाभुक मंझली बेसरा, छिपा किस्कू, तालामय टुडू, सुनील हेंब्रम आदि ने बताया कि स्वयं सहायता समूह महिला विकास समिति नावाडीह द्वारा बीपीएल कार्डधारियों को पांच किलो अनाज के बदले चार किलो ही अनाज दिया जा रहा है.आवंटन ही कम मिलावहीं स्वयं सहायता समूह महिला विकास समिति नावाडीह के सचिव मेरी हांसदा का कहना है कि कुल 376 कार्डधारियों के बीच उन्हें मात्र 68 क्विंटल ही अनाज उपलब्ध कराया गया है. विभाग द्वारा कम अनाज उपलब्ध कराये जाने को लेकर ही लाभुकों को औसत चार किलो के हिसाब से अनाज दिया जा रहा था.बीडीओ ने दिया आश्वासनइधर घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव मिश्रा ने घटना स्थल पर पहुंच कर लाभुकों को समझाया बुझाया और उपरोक्त मामले को लेकर जांच के पश्चात डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बीडीओ श्री मिश्रा के उपरोक्त आश्वासन के पश्चात जाम हटाया गया.अमड़ापाड़ा में भी चार घंटे जामअमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के चिलगोजोरी गांव के लाभुकों ने डीलर द्वारा एक किलो कम अनाज दिये जाने के विरोध में दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. लाभुक अरविंद टुडू, देवीधन मरांडी, जोसेफ मुर्मू, श्रीधन मुर्मू, जुनास मुर्मू, मदन मरांडी, कलम सोरेन, जोहन सोरेन, आदि ने बताया कि डीलर रमेश टुडू द्वारा चार किलो ही अनाज का वितरण किया जा रहा है. जिसके विरोध में सड़क जाम किया गया है. इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही एएसआइ नवल किशोर प्रसाद पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. ग्रामीणों ने उपायुक्त पाकुड़ से डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. क्या कहते हैं उपायुक्तउपायुक्त सुलसे बखला ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों के बीच आवंटित कार्ड के हिसाब से ही वर्तमान में अनाज दिया जा रहा है. पहले लाभुकों को 35 किलो अनाज मिलता था. हालांकि लाभुकों को कम अनाज दिये जाने के मामले को लेकर जांच करायी जायेगी. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. 15 नवंबरफोटो संख्या- 14 व 15 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- नावाडीह में सड़क जाम करते लाभुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें