27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::???????? ????? ?????? ??? ???? ???? ?? ??

ओके::कल्याणचक रेलवे स्टेशन में मिला युवक का शव 15 नवंबरफोटो संख्या-16-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-पंचनामा करती पुलिस प्रतिनिधि, तीनपहाड़तीनपहाड़-साहिबगंज रेलखंड के कल्याणचक रेलवे स्टेशन के तीन नंबर लाइन में रविवार को साहिबगंज रेल थाना पुलिस ने एक शव को बरामद किया है. जिसकी पहचान उपस्थित ग्रामीणों द्वारा महासिंगपुर पंचायत के हल्दीगढ़ निवासी शिव कुमार राय […]

ओके::कल्याणचक रेलवे स्टेशन में मिला युवक का शव 15 नवंबरफोटो संख्या-16-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-पंचनामा करती पुलिस प्रतिनिधि, तीनपहाड़तीनपहाड़-साहिबगंज रेलखंड के कल्याणचक रेलवे स्टेशन के तीन नंबर लाइन में रविवार को साहिबगंज रेल थाना पुलिस ने एक शव को बरामद किया है. जिसकी पहचान उपस्थित ग्रामीणों द्वारा महासिंगपुर पंचायत के हल्दीगढ़ निवासी शिव कुमार राय (30 वर्ष )के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन ने बताया कि शिव बीते शुक्रवार को पीरपैंती किसी रिश्तेदार के घर गया था. वहीं रेल पुलिस को मृतक के पास से अम्मापाली से तीनपहाड़ का टिकट मिला जो शनिवार का था. साहिबगंज रेल थाना के एएसआइ बलभद्र पुरती ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये साहिबगंज भेज दिया है. इस दौरान एएसआइ हरेराम सिंह, कांस्टेबल तारकेश्वर विद्यार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें