21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? :::: ????? ????? ?? ?????? ??????? ?? ????? ?? ?????

बॉक्स :::: लदौना पहाड़ पर नक्सली गतिविधि से पुलिस का इनकार – पुलिस के अनुसार : आधी रात टार्च जलाने वाले शिकार को निकले आदिवासी थे————————–संवाददाता, साहिबगंजउधर साहिबगंज शहर से सटी लदौना पहाड़ी अंजुमननगर और संध्या महाविद्यालय की ओर पहाड़ों पर हाल के दिनों में नक्सली गतिविधि से पुलिस ने साफ इनकार किया है. शुक्रवार […]

बॉक्स :::: लदौना पहाड़ पर नक्सली गतिविधि से पुलिस का इनकार – पुलिस के अनुसार : आधी रात टार्च जलाने वाले शिकार को निकले आदिवासी थे————————–संवाददाता, साहिबगंजउधर साहिबगंज शहर से सटी लदौना पहाड़ी अंजुमननगर और संध्या महाविद्यालय की ओर पहाड़ों पर हाल के दिनों में नक्सली गतिविधि से पुलिस ने साफ इनकार किया है. शुक्रवार को शिकायत मिली थी कि 15-20 की संख्या में बीती रात टॉर्च जलाते हुए लोगों को ग्रामीणों ने देखा था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने टाइगर मोबाइल पुलिस को दी. इसकी सूचना तुरंत एसपी सुनील भास्कर को दी. एसपी ने डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद व जिरवाबाडी ओपी प्रभारी ॠषिकेश कुमार राय को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिए. डीएसपी व ओपी प्रभारी ने अंजुमननगर और संध्या महाविद्यालय के आसपास पहुंचकर छानबीन की. डीएसपी व ओपी प्रभारी ने कुछ लोगों से पूछताछ की. सदर डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि करमपहाड़ गांव के पहाड़िया ग्रामीणों द्वारा खरगोश मारने के क्रम में टॉर्च जलाया जा रहा था. हालांकि नक्सली गतिविधि इस क्षेत्र में नहीं है. पुलिस नजर रखे हुये हैं. सभी थाना क्षेत्रों को एहतियात के तौर पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें