28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ?? ???????? ??? ??? ?????

छठ पर साहिबगंज में सजा बाजार फफोटो न0ं 14एसबीजी 16 है कैप्सन- शविार को टोकरी खरीदते लोग संवाददाता, साहिबगंजलोक आस्था के महापर्व छठ रविवार को नहाय खाय के साथ शुरू होगा. शहर के चौक बाजार, बाटा रोड , कॉलेज रोड में दुकान में लोगों ने जमकर खरीदारी की . रविवार को भी सप्ताहिक हाट में […]

छठ पर साहिबगंज में सजा बाजार फफोटो न0ं 14एसबीजी 16 है कैप्सन- शविार को टोकरी खरीदते लोग संवाददाता, साहिबगंजलोक आस्था के महापर्व छठ रविवार को नहाय खाय के साथ शुरू होगा. शहर के चौक बाजार, बाटा रोड , कॉलेज रोड में दुकान में लोगों ने जमकर खरीदारी की . रविवार को भी सप्ताहिक हाट में लोग खरीदारी करेंगे. इसके बाद सोमवार को खरना, मंगलवार शाम को पहला अर्ध्य और बुधवार की सुबह भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया जायेगा. डाला में चढ़ते हैं ये प्रसादठेकुआ , गन्ना , केला , सेव , संतरा , नारियल , टाब , नींबू , हलुआ , सुथनी आदि हल्दी व सामर्थ्य के अनुसार लोग और फफल व मिठाई चढाते है . व्रती रखें इन बातों का ख्यालघर की साफफ सफफाई के साथ व्रती व परिजन शुद्ध रहे जहां पहला अर्ध्य दे , वहीं दूसरा अर्ध्यदान भी करे सूर्य के अस्त होने से पहले और उदय होने के साथ ही अर्ध्य दे अर्ध्य के लिए गाय के दूध का इस्तेमाल करे घर में मंगल कार्य हो तो कोसी भरने का रिवाजहलुआ – सुथनी की खूब हो रही बिक्री डाला के बरतन सूप , कोनिया व सूपती में सजने वाले हलुआ सुथनी आदि , हल्दी की बिक्री खूब हो रही है. इस साल इनकी कीमत बढ़ी हुई है. हलुआ सुथनी की मुठ्ठी चालीस से साठ रुपये तक बिक रही है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें