21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? ?? ??? ??? ???????????? ?? ???? ????? ?????

दूसरे चरण के लिए जिप प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह 14 नवंबरफोटो संख्या-12 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-प्रतीक चिन्ह आवंटित करते अपर समाहर्ता.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के जिला परिषद के प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिन्ह का वितरण किया गया. प्रतीक चिह्न का वितरण निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा ने […]

दूसरे चरण के लिए जिप प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह 14 नवंबरफोटो संख्या-12 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-प्रतीक चिन्ह आवंटित करते अपर समाहर्ता.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के जिला परिषद के प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिन्ह का वितरण किया गया. प्रतीक चिह्न का वितरण निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा ने जिले के महेशपुर व हिरणपुर के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण किया. चुनाव चिह्न में किसी को कोट तो किसी को डीजल पंप, किसी को ब्लैक बोर्ड आवंटित किया गया है.हिरणपुर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 04 जिला परिषद सदस्य पदअमित कुमार दास को कोटगुलशेर अंसारी को बल्लेबाजदिगंबर साहा को गले की टाईदिजेंद्र कुमार साहा को डीजल पंपनयन मंडल को अंगूठीनरेश कुमार को गुब्बारामनोज कुमार साह को ब्लैक बोर्डमहिजुद्दीन मोमिन को एयर कंडीशनरराजकुमार को बेल्टराजेंद्र प्रसाद भगत को बोतलशंकर साहा को लेटर बॉक्ससोहराब अंसारी को आरी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 05 जिला परिषद सदस्य प्रत्याशीअमृता देवी को कोटगुड्डी देवी को बल्लेबाजप्रियंका देवी को गले की टाईबिंदु देवी को डीजल पंपशाहनाज बेगम को अंगुठीमहेशपुर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 जिला परिषद सदस्य प्रत्याशीउषा किरण मरांडी को कोटकनकलता मुर्मू को बल्लेबाजतरेशा मुर्मू को टाईमृदुशीला मुर्मू को डीजल पंपसाक्षी सपन मरांडी को अंगूठीनिर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 निर्मला मुर्मू को कोटप्रमोदनी हेंब्रम को बल्लेबाजनिर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 गेमेलिना सोरेन को कोटजोसेफिना हेंब्रम को बल्लेबाजप्रकाशिनी मुर्मू को टाईविनिता मरांडी को डीजल पंपशीला एलिजाबेथ हेम्ब्रम को अंगूठीस्टेनशिला सोरेन को गुब्बारानिर्वाचन क्षेत्र संख्या 16डॉ अविनाश हांसदा को कोटबाबुराली मरांडी को बल्लेबाजमंटु मुर्मू को गले की टाईमाइकल मुर्मू को डीजल पंपमाला कोड़ा को अंगूठीमोजेश टुडू को गुब्बारालुखीराम किस्कू को ब्लैक बोर्डसनातन हेंब्रम को एयरकंडीशनरस्टीफन किस्कू को बेल्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें