साहिबगंज
शहर के न्यू रोड स्थित गुरुद्वारा में बुधवार को सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरुनानक देव जी की 556वीं जयंती धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनायी गयी. सुबह तालबन्ना स्थित गुरुद्वारा में सिख समुदाय के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे. ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसके बाद गुरुद्वारे में प्रभातफेरी और भजन-कीर्तन के बीच अरदास का आयोजन किया गया, जिसका समापन दोपहर 2 बजे हुआ. सरदार आनंद गोपाल सिंह ने बताया कि सिख धर्म के प्रवर्तक गुरुनानक देव जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. उनकी जयंती को सिख समुदाय प्रकाश पर्व के रूप में पूरे उत्साह के साथ मनाता है. इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जहां भक्ति और सेवा की भावना का सुंदर संगम देखने को मिला. पटना और रानीगंज से पहुंची तीन सदस्यीय टीम गिरिजा सिंह, इंद्रजीत सिंह और संजीत सिंह ने अखंड पाठ का आयोजन किया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण और सामूहिक लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मौके पर आनंद सिंह, सरदार जसवीर सिंह, हरपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, जसपाल कौर, रविंद्र कौर, बलजीत कौर, मनप्रीत सिंह, हरभजन सिंह, बबली कौर, चरणजीत कौर, दलजीत कौर सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे. पूरे दिन गुरुद्वारा परिसर में वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतह के जयघोष गूंजते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

