साहिबगंज : नगर पर्षद बोर्ड की मासिक बैठक सोमवार को नप कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता नप अध्यक्ष राजेश गोंड ने की. इसमें आठ एजेंडा पर सामूहिक रूप से विचार किया गया. इसमें मुख्य रूप से रिक्शा–ठेला के वार्षिक शुल्क पर चर्चा की गयी.
रिक्शा व ठेला चालकों द्वारा किये गये अनशन के बाद पहले से तय 120 रुपये वार्षिक शुल्क को घटा कर 80 रुपये कर किया गया. इसे नप कार्यालय में जमा करने की बात कही. वही से लेसी को भुगतान किया जायेगा.
रिक्शा संघ की मांग पर सहानुभूति पूर्वक चर्चा की गयी. नगर पर्षद कार्यालय के लिए एक कंप्यूटर खरीदने, आधुनिक वध शाला निर्माण करने, नगर पर्षद के सेवानिवृत्त कर्मचारी की पेंशन राशि में 200 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी करने, दुर्गा पूजा, काली पूजा, छठ पूजा में सड़क, घाट, लाइट की सफाई पर जोर देने के साथ सभी विभागों के सुचारू संचालन के लिए कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही, शहरी क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के कारण प्रत्येक वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व मच्छर रोधी लार्वा साइड का छिड़काव व फॉगिंग कराये जाने का निर्देश दिया गया.
बैठक में नप पदाधिकारी संदीप दुबे, उपाध्यक्ष विनिता देवी, वार्ड पार्षद श्रीनिवास यादव, चेतन भरतिया, शिशु सिन्हा, रौशनी देवी, यमुना दास, बेबीनुर जहां, फिरदौस तरन्नुम, संगीता देवी, प्रेमलता टुडू,, मधु देवी, पूनम किरण चौरसिया, आशा देवी, ललन सिंह, त्रिलोचन साह सहित रिक्शा चालक संघ के दारा पासवान, रामजी सिंह, ठेला संघ के अध्यक्ष विनोद यादव आदि मौजूद थे.