पतना : बिंदुधाम प्रबंध समिति की प्रथम बैठक बुधवार की शाम बिंदुधाम स्थित गुरु गद्दी में संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी पतना मुके श कुमार ने की. बैठक में बिंदुधाम की विधि–व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
इस दौरान बिंदुधाम में धार्मिक अनुष्ठानों में प्राप्त आय को लेकर निर्धारित शुल्क व विभिन्न अनुष्ठानों से प्राप्त शुल्क को लेकर नये रजिस्टर में लेखा–जोखा के लिए निर्णय लिया गया.
इसके अलावा बिंदुधाम पथ में अवैध रूप से पड़े कूड़ा व स्टोन डस्ट को साफ कर दुरूस्त करने को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर महाराज निरंजनानंद गिरी, गंगानंद गिरी, चंदनानंद गिरी, छट्ठ लाल साव, दिलीप डोकानिया, रामनाथ विद्रोही, जयप्रकाश चौरसिया, मनोज बोहरा, मनोज घोष, राजकमल भगत, कुशमाकर तिवारी, जगरनाथ भगत, चांदु सोरेन आदि मौजूद थे.