साहिबगंज : नगर थाना कांड संख्या 90/2013 के अप्राथमिक अभियुक्त सुराहो नन–बैंकिंग कंपनी के सीनियर एजेंट को सोमवार को नगर थाना पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया.
नगर थाना प्रभारी विनोदानंद ने बताया कि नन–बैंकिंग कंपनी के विरुद्ध जिला प्रशासन के द्वारा की गयी छापेमारी में मजिस्ट्रेट सह जिला मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक रमन कुमार सिन्हा के बयान पर मामला दर्ज किया गया था.
इधर, नगर थाना पुलिस ने सोमवार को ही स्टेशन चौक के समीप स्थित वारिस नन बैंकिंग कंपनी के एजेंट विनय किशोर को गिरफ्तार किया. इस बाबत नगर थाना प्रभारी विनोदानंद ने बताया कि उपभोक्ता मंजू देवी व गोपाल राम के शिकायत पर एजेंट को गिरफ्तार किया गया.