उधवा : उधवा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 50 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है. इस कारण क्षेत्र के लोग रात अंधेरे में काटने को मजबूर हैं. वहीं विद्युत की लचर व्यवस्था से विद्युत उपभोक्ताओं मे आक्रोश है.
उप प्रमुख ऐनुल हक अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जहुर आलम ने कहा कि खरदांग मैदान चौकी ढ़ाब में पावर सब–स्टेशन का शुभारंभ किया गया. इससे उपभोक्ताओं में यह उम्मीद जगी थी कि अब विद्युत समस्या से निदान मिलेगा, लेकिन दिन–प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति बद से बदतर होती जा रही है. पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गयी, तो उपभोक्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे.