नप कर्मचारियों ने डीसी कार्यालय के समक्ष दिया धरना, कहा
साहिबगंज : दैनिक मजदूरों को नियमित करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लॉइज फेडरेशन के बैनर तले नगर पर्षद कर्मचारियों ने डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया.
उन्होंने नगर विकास मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम 12 सूत्री मांग पत्र प्रभारी डीसी को सौंपा. कर्मचारियों ने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गयी, तो 25 व 26 सितंबर को अवकाश सह हड़ताल पर रहेंगे.
मौके पर सपन डोली, मो हाकिम, शिव कुमार हरि, लक्ष्मण प्रसाद तांती, सियाराम सिंह, मंजू मेहतरानी,लीला मेहतरानी, राजेंद्र रविदास, संदीप कुमार, पांचू हरि, धन्नंजय डोम, रूमलता मेहतरानी, सहादत हुसैन, डोमन पासवान, राकेश पासवान, अनिल हरि, अनसुर अंसारी, सुदामा राय, मदन प्रसाद, अमर शर्मा, दीपक हरि, मिथुन हरि, भोला पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.
क्या हैं मांगें
– वर्षो से कार्यरत दैनिक मजदूरों को राज्य मंत्रीमंडल के निर्णय के अनुसार नियमित किया जाये
– विभाग के रिक्त पद प्रत्यर्पित से संबंधित आदेश को अविलंब रद्द किया जाये
– छठा वेतनमान लागू होने के बाद पूर्ण राशि का भुगतान नगर विकास विभाग व सरकार सुनिश्चित करे
– पेंशन बीमा अविलंब लागू हो
– आहलाद मोहंती, टैक्स दारोगा सरायकेला की सेवानिवृत्ति 18 माह के दौरान सरायकेला से साहिबगंज स्थानांतरण आदेश को रद्द किया जाये
– अनुकंपा के सभी लंबित मामलों का निष्पादन
– सफाई मजदूरों की नियुक्ति की योग्यता आठवीं पास हो
– नगर पर्षद, नगर पंचायत व नगर निगम के आय ोत में वृद्धि की जाये
– सभी निकायों में स्वीकृत पद की बढ़ोतरी
– नियमित नियुक्ति
– कुशल कर्मियों की पदोन्नति
– वेतन विसंगति दूर करते हुए छठा वेतनमान के ग्रेड पे में सुधार हो