7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालझारी में ईश्वर मंडल की गोली मारकर हत्या

साहिबगंज/तालझारी : राजमहल थाना क्षेत्र के मुन्ना पटाल में सोमवार की शाम 6:30 बजे सश्‍त्र अपराधियों ने कुख्यात अपराधी ईश्वर मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गये. वारदात को पीके गिरोह के गुर्गे के द्वारा अंजाम दिये जाने का संदेह पुलिस को है. जानकारी के […]

साहिबगंज/तालझारी : राजमहल थाना क्षेत्र के मुन्ना पटाल में सोमवार की शाम 6:30 बजे सश्‍त्र अपराधियों ने कुख्यात अपराधी ईश्वर मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गये. वारदात को पीके गिरोह के गुर्गे के द्वारा अंजाम दिये जाने का संदेह पुलिस को है.
जानकारी के अनुसार, पूर्व के अपराधी 45 वर्षीय ईश्वर मंडल मुन्ना पटाल में अपना निर्माणधीन मकान का कार्य देखने के लिए गया था. इसी क्रम में अजय मंडल कसबा, कन्हैया स्थान के राजू मंडल, स्वागत मंडल व संतोष मंडल आये और ईश्वर मंडल के उपर ताबड़-तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. वारदात में दो गोली ईश्वर मंडल के सिर व चार गोली सीने में लगी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
13 राउंड गोली चली
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 12 से 13 राउंड गोली चली. जिससे पूरा कन्हैया स्थान क्षेत्र थर्रा गया. घटना की सूचना मिलते ही राजमहल थाना प्रभारी द्वारिका राम, तालझारी थाना प्रभारी प्रयाग दास, सअनि विजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. हत्या के विरोध में पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल ले जाया गया.
अपराधी को पकड़ने के लिए जारी है छापेमारी : एसपी
एसपी सुनील भास्कर ने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. पुलिस छापेमारी कर रही है. अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें