10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ने अस्पताल में दम तोड़ा, 20 जख्मी

घायलों से मिलने पहुंचे बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम बोरियो : बोरियों थाना क्षेत्र के अंतर्गत रनचरा मैदान के पास बांझी की ओर से बोरियों आ रही टेंपो को सोमवार दोपहर 2 बजे पीछे से अज्ञात पिकअप वैन टक्कर मार दी. जिससे टेंपो अपना संतुलन खोते हुए सड़क पर पलटी मार दिया. जिसे टैम्पू दुर्घटनाग्रस्त हो […]

घायलों से मिलने पहुंचे बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम
बोरियो : बोरियों थाना क्षेत्र के अंतर्गत रनचरा मैदान के पास बांझी की ओर से बोरियों आ रही टेंपो को सोमवार दोपहर 2 बजे पीछे से अज्ञात पिकअप वैन टक्कर मार दी. जिससे टेंपो अपना संतुलन खोते हुए सड़क पर पलटी मार दिया. जिसे टैम्पू दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें कुल 17 लोग घायल हो गये. जिसमें दो की हालत गंभीर है.
रामप्यारी देवी 30 वर्ष मरचो निवासी, संजो मोसोमात 45 वर्ष, मरांगकुडी हांसदा 35 वर्ष, मुरारी कुमार उम्र 17 वर्ष बोरियो बाजार, लहावती देवी 65 वर्ष मरचो, फिलस्ता सोरेन 35 वर्ष, कल्लू मरांडी 20 वर्ष पौड़ैया निवासी, मुनिया देवी 65 वर्ष, लोली मुमरू 32 वर्ष, मीरा कुमारी 3 माह, ममता देवी 26 वर्ष अपरौल, अंजनी कुमारी 3 वर्ष अपरौल, नीमा देवी 45 वर्ष रक्सो, तिमोती सोरेन 45 वर्ष एवं लखन टुडू 45 वर्ष बड़ा रक्सो, बैजू कुमार 10 वर्ष चांदनी चौक, दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिये साहिबगंज रेफर कर दिया गया.
घायलों का इलाज बोरियो सीएचसी में चल रहा है. घटना की जान कारी मिलते ही बोरियो थाना प्रभारी विनोद तिर्की, मुकेश सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. वहीं टैम्पू चालक घटना के बाद मौके पर ही फरार हो गये.
देर शाम पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना तथा हर संभव मदद करने की बात कही. वहीं साहिबगंज प्रतिनिधि के अनुसार साहिबगंज जिरवाबाड़ी विकास भवन रोड के समीप एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट से स्टेशन की ओर सवारी लेकर टेंपो जा रहा था, पुलिस लाइन मंदिर के समीप टैंपो के आगे का चक्का खुलकर गिर गया. जिसमें चार लोग घायल हो गये. जिसमें धगड़ू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.जिनका इलाज किया गया.
साहिबगंज : भाजयुमो नेता राजेश पासवान उर्फ गब्बर पासवान हत्याकांड के मुख्य आरोपी टिंका पासवान को ओपी पुलिस 72 घंटे बाद भी गिरफ्तार करने में नाकाम है. वह अब पुलिस के लिए सरदर्द बन चुका है. हालांकि पुलिस टीम टिंका को गिरफ्तार करने के लिए जिला व जिले से बाहर कई जगहों पर छापेमारी की है. लेकिन टिंका पासवान गिरफ्तार नहीं हो पाया है.
वहीं हत्याकांड के दो आरोपी अजनीश पासवान व विश्वजीत पासवान को जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जेल भेजने से पूर्व ओपी पुलिस ने सदर अस्पताल में दोनों हत्यारोपी की मेडिकल जांच करवायी. जबकि पुलिस ने तीन युवकों को विभिन्न क्षेत्रों से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
बंगाल में हो सकता है टिंका
भाजयुमो नेता राजेश पासवान उर्फ गब्बर पासवान का मुख्य हत्यारोपी टिंका पासवान के पश्चिम बंगाल के एक शहर में छुपे होने का संदेह पुलिस को है.
गैस गोदाम में है सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : भाजयुमो नेता राजेश पासवान उर्फ गब्बर पासवान हत्याकांड के बाद पुलिस ने गैस गोदाम इलाके में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है.
सुरक्षा व्यवस्था में एक एएसआइ व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
विवेका को रिमांड पर ले सकती है पुलिस
भाजयुमो नेता राजेश पासवान उर्फ गब्बर पासवान की मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए साहिबगंज जेल में बंद विवेका पासवान को रिमांड पर ले सकती है.
एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि मर्डर का कारण व प्लानिंग से संबंधित जानकारी के लिए ओपी पुलिस को विवेका पासवान से अहम जानकारियां जुटाने के लिए रिमांड पर लेने का निर्देश दिया गया है. चूंकि विवेका ने ही जेल के भीतर से गब्बर पासवान की हत्या का षड्यंत्र रचा था. सूत्रों की मानें तो एक सप्ताह पहले एक केस में गब्बर पासवान के जेल जाने के बाद विवेका पासवान व गब्बर पासवान के बीच हाथापाई व गाली गलौज हुई थी. इसी क्रम में विवेका ने गब्बर पासवान को देख लेने की धमकी दी थी.
बरहरवा : भाजयुमो नगर अध्यक्ष राजेश कुमार पासवान उर्फ गब्बर पासवान हत्याकांड के एक और आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार फुलकुमार पासवान बरहरवा स्थित दूरदर्शन लघु शक्ति केंद्र में तकनीशियन के पद पर कार्यरत है. मृतक गब्बर पासवान के बड़े भाई महेंद्र पासवान ने जिरवाबाडी थाना में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें सकरूगढ़ के गैस गोदाम निवासी स्व कमल पासवान के पुत्र फुलकुमार पासवान को नामजद बनाया गया है.
फुलकुमार बरहरवा स्थित दूरदर्शन लघु शक्ति केंद्र में तकनीशियन के पद पर कार्यरत है. बरहरवा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गब्बर हत्याकांड के नामजद आरोपी दूरदर्शन में छिपा हुआ है. उसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर फुलकुमार को किया गया.
उधवा : पश्चिम के चौबीस परगना के नदिया ग्राम थाने की पुलिस सोना चोरी के मामले में सोमवार को उधवा थाना पहुंची. बंगाल पुलिस फरवरी माह में नदिया ग्राम में एक ज्वेलरी शोरूम में कराड़ों रुपये की सोना चोरी मामले के अभियुक्त की तलाश में उधवा के पियारपुर गांव में छापेमारी की. इसमें पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें