23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत 9792 बच्चों का नामांकन

फोटो नं 2 एसबीजी 12,13 हैं.कैप्सन: शनिवार को बैठक करते बीइइओ उपस्थित लोग संवाददाता, साहिबगंजविद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत वर्ग एक से आठ तक के कुल 36,650 बच्चों का नामांकन किया गया. यह बातें सदर बीइइओ जलेश्वर साह ने अपने बीआरसी भवन में समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने कहा कि इस बार क्षितिज बच्चे […]

फोटो नं 2 एसबीजी 12,13 हैं.कैप्सन: शनिवार को बैठक करते बीइइओ उपस्थित लोग संवाददाता, साहिबगंजविद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत वर्ग एक से आठ तक के कुल 36,650 बच्चों का नामांकन किया गया. यह बातें सदर बीइइओ जलेश्वर साह ने अपने बीआरसी भवन में समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने कहा कि इस बार क्षितिज बच्चे 10119 को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था. जिसके तहत 9792 बच्चों का नामंाकन हुआ है. सभी प्रखंड व कस्तूरबा गांधी विद्यालय से रिपोर्ट मांगी गयी है. इस अवसर पर एपीओ दिलीप रमानी, मनीष कुमार, अनिमा सिंह उपस्थित थे. उक्त प्रखंड में निम्न वार लक्ष्य पूरा किया गया हैं. प्रखंड लक्ष्य पूर्ण साहिबगंज 995 821मंडरो 1016 907बोरियो 905 905बरहेट 735 735 बरहरवा 1901 1901पतना 791 791राजमहल 1030 1030उधवा 1535 1535तालझारी 1213 1169

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें