मंगलवार सुबह तीन बजे पहाड़ से उतरी पानी की तेज धार
24 घंटे में चार सेमी बढ़ेगा जलस्तर
साहिबगंज : गंगा का जलस्तर 24 घंटे के भीतर चार सेमी और बढ़ेगा. केंद्रीय जल आयोग की ओर से मंगलवार को साहिबगंज में 28.99 सेमी जलस्तर रिकॉर्ड किया गया है.
बुधवार को गंगा का जलस्तर साहिबगंज में 29.04 सेमी तक चला जायेगा. इधर आयोग के साइट इंचार्ज रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि बक्सर से लेकर फरक्का तक रोज जलस्तर में वृद्धि हो रही है.