मंडरो/साहिबगंज. साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड में सहकारिता विभाग की ओर से मंगलवार से किसानों के बीच बीज वितरण का कार्य शुरू किया गया. इसका शुभारंभ झामुमो के क्षेत्रीय विधायक धनंजय सोरेन ने किया. पहले दिन लगभग दो दर्जन किसानों को प्रति डेढ़ बीघा जमीन पर 40-40 किलोग्राम गेहूं के बीज वितरित किये गये. बीज वितरण के दौरान विधायक धनंजय सोरेन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए स्वयं कई किसानों के सिर पर बीज का बोरा रखा. उन्होंने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. वे मेहनत कर अन्न उगाते हैं, जिससे हम सभी का पेट भरा रहता है. हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए हमेशा चिंतित रहती है. विधायक ने बताया कि इस बीज वितरण से किसानों को निश्चित लाभ मिलेगा और उनकी पैदावार बढ़ेगी. कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार, महिला मोर्चा की अध्यक्ष संगीता, विधायक के पीए शंभू त्रिवेदी और बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के किसान उपस्थित थे. कार्यक्रम के माध्यम से किसानों में उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला, जिससे उनकी खेती और उत्पादन क्षमता में सुधार की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

