19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….. सिखों ने मनाया खालसा का 317 वां सिरजना दिवस

– तालबन्ना स्थित पुराने गुरुद्वारा व न्यू रोड स्थित गुरुद्वारा में निशान साहब पर चढ़ाया पोशाक.संवाददाता, साहिबगंजशहर के न्यू रोड स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक सत्संग सभा में सिख समुदायों द्वारा वैशाखी पर्व व खालसा का 317 वां सिरजना दिवस धूमधाम से मनाया गया. सत्संग सभा द्वारा तालबन्ना स्थित पुराने गुरुद्वारा व न्यू रोड स्थित गुरुद्वारा में […]

– तालबन्ना स्थित पुराने गुरुद्वारा व न्यू रोड स्थित गुरुद्वारा में निशान साहब पर चढ़ाया पोशाक.संवाददाता, साहिबगंजशहर के न्यू रोड स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक सत्संग सभा में सिख समुदायों द्वारा वैशाखी पर्व व खालसा का 317 वां सिरजना दिवस धूमधाम से मनाया गया. सत्संग सभा द्वारा तालबन्ना स्थित पुराने गुरुद्वारा व न्यू रोड स्थित गुरुद्वारा में निशान साहब पर पोशाक चढ़ाया गया. इसके बाद गुरुद्वारा में गुरुग्रंथ का पाठ, भजन-कीर्तन, गुरु विचार व अरदास किया गया. इस संबंध में गुरुद्वारा के ग्रंथी भाई आनंद सिंह ने बताया कि आज के दिन ही सिखों के 10 वें गुरु गुरुगोविंद जी ने पंजाब के अनंदपुर साहब में खालसा ग्रंथ की स्थापना की और पंज प्यारे को अमृत पान कराकर सिखों को सिंह बनाया और खुद भी अमृत पान किया. मौके पर गुरुनानक सभा के सरदार सुरेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, जसवीर सिंह, परमजीत सिंह, मनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे…………………………….. फफोटो न0ं 14 एसबीजी 2 हैकैप्सन- गुरुग्रंथ का पाठ करते ग्रंथी भाई आनंद सिंह व उपस्थित महिलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें