प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के पोखरिया मुहल्ला स्थित टाउन हॉल में मंगलवार को केंद्रीय भूमि जल बोर्ड की ओर से दो दिवसीय तृतीय स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान डीसी ने कहा कि जीवन में जल की उपयोगिता बहुत ही जरूरी है. जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिले में भूमिगत जल के दोहन और उसके कृत्रिम पुर्नभरण पर विचार करने की जरूरत है. इसके लिए जल सहिया, स्थानीय जन प्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि देश विकसित देशों की श्रेणी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन पानी की कमी होना और असैनिक मुक्त होना चिंतनीय विषय है. उन्होंने बताया कि तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए होना निश्चित है. कार्यक्रम को सीएस डॉ बी मरांडी व भू वैज्ञानिक एसएन सिन्हा ने भी संबोधित किया. प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षक भू वैज्ञानिक टीबी एन सिंह व सुनील टोप्पो ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को भूमिगत जल व आर्सेनिक के मुद्दों के बारे में बताया. मौके पर साहिबगंज कॉलेज के भू-विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ एसवाई रिजवी, डॉ रंजीत सिंह, डॉ अनिल कुमार ठाकुर, डॉ एमएन सिन्हा, प्रो प्रणव कुमार, प्रो प्रदीप कुमार झा, डॉ संजय कुमार, लैब इंचार्ज डॉ संजय कुमार, सदानंद सिंह यादव, सहेंद्र प्रसाद, अरविंद यादव, शुभेंदु राय व अन्य उपस्थित थे.———————फोटो नंबर 17 एसबीजी 4 व 5 हैकैप्सन: मंगलवार को टाउन हॉल में प्रशिक्षण का उदघाटन करते डीसी व अन्य, उपस्थित प्रशिक्षुगण.
BREAKING NEWS
जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं : डीसी
प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के पोखरिया मुहल्ला स्थित टाउन हॉल में मंगलवार को केंद्रीय भूमि जल बोर्ड की ओर से दो दिवसीय तृतीय स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान डीसी ने कहा कि जीवन में जल की उपयोगिता बहुत ही जरूरी है. जल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement