साहिबगंज : शहर के एलसी रोड स्थित मदरसा अजीजिया में मंगलवार को राज्य हज कमेटी के सदस्य अनवर अली के अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें इस वर्ष जिले से जाने वाले सभी हाजियों को प्रशिक्षण बिसमिल्लाह मैरेज हॉल में 19 अगस्त को देने का निर्णय लिया गया.
इसी दिन सारे जयरीन हज को मैनेनजाइटिस व पोलियो का टीका लगाया जायेगा. उसी दिन प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. बैठक में मुरशाद अली, सरफराज आलम, शाहिद इकबाल, रिजवान, सुल्तान, शाबिर सरगम, मेराज अंसारी, मुशर्रफ सहित कई सदस्य उपस्थित थे.