10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 से 15 नवंबर तक होगा विशेष ग्रामसभा का आयोजन

झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस

तालझारी

झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के सभी पंचायतों में 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक विशेष ग्रामसभा एवं रोजगार दिवस आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर प्रखंड स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु सोमवार को प्रखंड सभागार में मनरेगा बीपीओ रजनीश पराशर की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों, रोजगार सेवकों, मुखियों एवं अन्य कर्मियों की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी.

बैठक में बीपीओ पराशर ने बताया कि 11 नवम्बर को पंचायत स्तर पर विशेष ग्रामसभा व रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत मनरेगा मजदूर, बागवानी सखी एवं अन्य कर्मियों द्वारा प्रभात फेरी, मनरेगा नारे एवं गीत प्रस्तुत किए जाएंगे. साथ ही मनरेगा मांग पंजीकरण, जॉब कार्ड वितरण, योजना स्वीकृति, प्रमाणपत्र वितरण, सोशल मीडिया पर फोटो व दस्तावेज साझा करना तथा मनरेगा विषयक वीडियो प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 12 नवम्बर को सभी पंचायतों में संकल्प सभा, स्वीकृति पत्र वितरण एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम, 13 नवम्बर को जलछाजन रैली व कलश यात्रा तथा 14 नवम्बर को जेएसएलपीएस से संबंधित योजनाओं पर विशेष ग्रामसभा एवं रोजगार दिवस मनाया जाएगा. मौके पर जेपीएस प्रमेश्वर किस्कू, एई दिवाकर मिश्रा, जेई मिथलेश पांडेय, पिंकी यादव सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और मुखिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel