साहिबगंज . आदिवासी संगठनों और गैर आदिवासी का बखेड़ा संविधान और झारखंड के जनादेश को अपमानित करना है. यह बातें सुराज मंच के संयोजक रामजन्म मिश्र ने कही. उन्होंने कहा कि झारखंड में बसने वाला प्रत्येक नागरिक झारखंडी है.
नागरिकों ने जिस गंठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया है उसे योग्य, समक्ष एवं अनुभवी कुशल प्रशासक नेता चुनने का अधिकार है. झारखंड निर्माण के विगत 14 वर्षों में आदिवासी मुख्यमंत्री एवं मंत्री हुए हैं. उन्होंने गैर आदिवासी मुख्यमंत्री का समर्थन किया है.