साहिबगंज. साहिबगंज की होनहार बेटी निशा परवीन ने खेलो इंडिया राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है. एलसी रोड निवासी निशा, मोहम्मद शाहिद एवं रुखसाना बेगम की सुपुत्री हैं. उन्होंने 1600 मीटर की दौड़ मात्र 6 मिनट 45 सेकंड में पूरी कर अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया. वर्तमान में निशा भगत सिंह फिजिकल एकेडमी, साहिबगंज में प्रशिक्षण ले रही हैं, जहां उन्हें कोच अभिषेक आनंद का मार्गदर्शन प्राप्त है. निशा का सपना है कि वह एसीपी बनकर देश की सेवा करें. मॉडल कॉलेज, राजमहल के प्राचार्य डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने निशा को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि निशा का यह प्रदर्शन अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत है. उन्होंने यह भी कहा कि हमें गर्व है कि साहिबगंज की बेटी ने राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. प्रतियोगिता में निशा को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया. उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि साहिबगंज की बेटियां किसी से कम नहीं हैं. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर निशा की माता को क्रीड़ा भारती के प्रांत प्रमुख डॉ. रंजीत कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जिसकी घोषणा स्वयं उन्होंने की है. निशा की यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

