8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष की जयंती पर जिले में होगा भव्य आयोजन : डीडीसी

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर डीडीसी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

साहिबगंज विकास भवन सभागार में बुधवार को उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा 16 नवंबर को “रन फॉर यूनिटी” एवं “एकता पदयात्रा” का आयोजन किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम 16 नवंबर को रन फॉर यूनिटी, एकता पदयात्रा, निबंध व भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का आयोजन होगा. आयोजन स्थल साहिबगंज जिला मुख्यालय एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थान हैं. डीडीसी ने बताया कि कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता के संदेश को प्रसारित करना है. इस दिन स्कूली छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी और आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिस तरह भारत की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया, वह देश के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है. उनका जीवन त्याग, समर्पण और राष्ट्र सेवा की मिसाल है. उनके आदर्श आज भी युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. डीडीसी ने बताया कि इस अवसर पर निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें सरदार पटेल के जीवन और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस ऐतिहासिक अवसर को सफल बनाएं और लौह पुरुष के आदर्शों पर चलने का संकल्प लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel