21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में बोले अमित शाह- कांग्रेस की गोद में बैठकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं हेमंत सोरेन

साहिबगंज/बरहरवा : पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा हाईस्कूल मैदान में सोमवार को भारत के गृह मंत्री सह भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. भाजपा पाकुड़ विधानसभा प्रत्याशी बेनी गुप्ता के लिए श्री शाह चुनावी प्रचार करने पहुंचे थे. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व […]

साहिबगंज/बरहरवा : पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा हाईस्कूल मैदान में सोमवार को भारत के गृह मंत्री सह भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. भाजपा पाकुड़ विधानसभा प्रत्याशी बेनी गुप्ता के लिए श्री शाह चुनावी प्रचार करने पहुंचे थे. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन कांग्रेस की गोद में बैठकर झारखंड का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.

उन्‍होंने कहा कि विपक्षी महागठबंधन बनाकर जल, जंगल और जमीन के नाम पर जनता को गुमराह कर वोट मांगने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता अब शिक्षित व समझदार हो चुकी है. अमित शाह ने सिदो-कान्हू, चांद-भैरव को नमन करते हुए कहा कि अटल जी ने झारखंड बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को संवारने का कार्य किया. भाजपा सरकार की उपलब्धि को बताते हुए कहा कि पांच साल के अंदर मोदी सरकार ने झारखंड से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने का काम किया है.

उन्‍होंने कहा कि प्राचीन काल से यूरोप और एशिया में साहिबगंज जिले से व्यापार होता था. मोदी जी ने पुनः साहिबगंज जिले से व्यापार का रास्ता खोलने का काम किया. जलापूर्ति योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने का काम, 42851 घरों में शौचालय बनाने का कार्य, 14557 घरों के अंदर बिजली पहुंचाने का काम, 59411 घरों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने का काम, 40,000 से ज्यादा परिवारों को पांच लाख तक की इलाज करवाने की सुविधा आयुष्मान भारत योजना के तहत मोदी ने किया है.

मौके पर कार्यक्रम प्रभारी कुसुमाकर तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित साहा, पाकुड़ विधानसभा संयोजक बलराम दुबे, प्रदेश प्रवक्ता मिसफिका हसन, पाकुड़ विधानसभा प्रत्याशी बेनी गुप्ता, भाजपा वरीय नेता कमल कृष्ण भगत, भाजपा जिला अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता उर्फ पप्पू साह, मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह, नप अध्यक्ष श्यामल दास, उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा, भाजपा युवा नेता संजय गुप्ता उर्फ विक्की, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष ललिता पासवान, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष रिंकू शेख, पूर्वा प्रखंड अध्यक्ष सोना चौधरी, पाकुड़ जिला अध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें