19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : अगलगी में 25 घर जलकर राख, सैकड़ों परिवार सड़क पर, 15 लाख की क्षति का अनुमान

साहिबगंज : सदर प्रखंड के मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबथानी स्थित तीनघरिया टोला में रविवार की सुबह लगभग 11:45 बजे भीषण अगलगी में लगभग 50 से ज्यादा घर जलकर राख हो गये. आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पा रहा है. आग के फैलने से एक घर में रखा गैस सिलिंडर फटते […]

साहिबगंज : सदर प्रखंड के मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबथानी स्थित तीनघरिया टोला में रविवार की सुबह लगभग 11:45 बजे भीषण अगलगी में लगभग 50 से ज्यादा घर जलकर राख हो गये. आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पा रहा है. आग के फैलने से एक घर में रखा गैस सिलिंडर फटते ही पूरा टोला आग की जद में आ गया. देखते ही देखते पूरा टोला धु-धु कर जल उठा. इस बीच टोला में जान बचाने के लिए लोगों में भगदड़ मच गयी. घरों को छोड़ बच्चों व बुजुर्गों के साथ जो जिस हाल में था निकलकर सुरक्षित स्थान जाने लगा.

लोग अपने साथ-साथ जानवर को भी लेकर सुरक्षित स्थान पर गये. तेज हवा के बीच अगलगी में कई पशु भी झुलस गये. वहीं, घरों में रखा अनाज व जरूरी दस्तावेज, जानवरों का चारा, खाने का सामान, खलिहान भी पूरी तरह से जल गया. इधर सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी कैलाश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही वरीय अधिकारियों को सूचित किया. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गयी.

एक बछड़ा सहित कई मवेशी हुए खाक

अगलगी में शाहिद का एक बछड़ा सहित कई पशु जलकर खाक हो गये. आग इतना ज्यादा भयंकर रूप ले चुका था कि देखते ही देखते जानवरों को भी अपने आगोश में ले लिया. वहीं, एक बूढी महिला ने अपनी पोती की शादी के लिए जो नगद राशि (लगभग 20 हजार) और जेवरात रखे थे वे भी जलकर राख हो गये.

दमकल नहीं पहुच पाया गांव, ग्रामीणों ने काफी मसक्कत के बाद आग पर पाया काबू

फायर ब्रिगेड की गाड़ी तीनघरिया टोला नही पहुंच पायी. दमकल लालबथानि गांव के मुख्य सड़क तक ही रह गयी. सकरी सड़क होने के कारण दमकल उक्त टोला नही पहुंच पाया. ग्रामीणों ने बोरिंग किया हुआ पाइप के जरिये पानी का छिड़काव कर व खुद से पानी इत्यादि डालकर आग पर काफी मसक्कत के बाद काबू पाया.

सैकड़ो लोग खुले आसमान के नीचे बितायेंगे रात

अगलगी में लगभग 25 से ज्यादा घर जलकर राख हो गया है. इन घरों में रहने वाले सैकड़ो परिवार खुले आसमान के नीचे इस ठण्ड के मौसम में रात बितायेंगे.

गैस सिलिंडर के उड़े परखच्चे

अगलगी में तबाही मचाने वाले गैस सिलिंडर का परखच्चा उड़ गया है. गैस सिलिंडर का ऊपरी परत का टुकड़ा ही मिला. बाकी का भाग अभी तक नहीं मिल पाया है. गैस सिलिंडर के ऊपरी परत को देख ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी जबरदस्त और सिलिंडर का धमाका कितना जबरदस्त होगा जिससे सिलिंडर के परखच्चे उड़ गये.

लाखों का हुआ नुकसान, जांच में जुटी पुलिस

आग लगने से लगभग 25 घर जलकर राख हो गये हैं. नगदी सहित आभूषण, महत्वपूर्ण दस्तावेज, कपड़े, मवेशी, मवेशियों का चारा, धान, गोहालि में रखा अनाज सहित आशियाना पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. मुफसिल थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने कहा कि अंचल अधिकारी को सूचित कर जांच किया जा रहा है. क्षति व आग लगने के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पायेगा.

सीओ सदर महेंद्र मांझी ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही सीआई नित्यानंद प्रसाद, कर्मचारी सुशील मरांडी के साथ जाकर घटना की जानकारी ली है. 25 लोगों का घर जला है. जांच कर सभी पीड़ितों को मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें