– वैदिक मंत्रोचारण से गूंजा गंगा तट, हर हर गंगे व जय मां गंगे के लगे जयकारे
साहिबगंज : कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली के शुभ अवसर पर मंगलवार देर शाम मुक्तेश्वरधाम बिजली सीढ़ी गंगा घाट को आकर्षक तरीके से 1101 प्रज्वलित दीप से सजाया गया. पूरे गंगा घाट को प्रज्वलित दीप से सजाया गया था. वहीं देर शाम गंगा महाआरती का आयोजन गंगा सेवा समिति की ओर से किया गया. हर हर गंगे व जय मां गंगे के जयकारों से गंगा तट गूंज उठा.
पुरोहित वेदानंद पांडे व मदन ओझा ने विधिवत गंगा पूजन कर गंगा महाआरती की. जिसमें सैकड़ों महिला पुरुष भक्तों ने हिस्सा लिया. मौके पर गंगा सेवा समिति के प्रमोद पांडे, शशि सुमन, पप्पू राम, मनोज सिन्हा, राजू पाठक, नीलिमा कुमारी, सरिता देवी, आशीष कुमार, पूर्णिमा देवी, सुमित्रा देवी, जयकिशोर कुमार, प्रो डॉ दिनेश यादव, प्रो कुणाल सहित अन्य मौजूद थे.