राजमहल : थाना क्षेत्र के फुलवरिया में एक युवती के साथ छेड़खानी के आरोपी युवकों को जूता का माला पहना कर घुमाने का मामला इतना तूल पकड़ा कि दो गांवों के ग्रामीण आमने-सामने हो गये. दोनों पक्ष के लोग मरने-मारने पर उतारू हो गये. एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. गुस्साये लोगों ने दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में कई लोगों को चोटें आयी. बाद में पुलिस ने मोर्चा संभालना पड़ा. पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग की. बताया जाता है कि गुरुवार को ईदगाह चौक में मामले को लेकर पंचायती की गयी.
10 हजार का जुर्माना लगाने व पांच लड़कों को जूता का माला पहना कर पूरे गांव में घुमाने का निर्णय हुआ. ईदगाह चौक पर दोनों पक्ष के लोग जमा हुए और लड़कों को जूता का माला पहना कर घुमाया जा रहा था. इसी क्रम में लड़के के गांव राजवाड़ा के लोग उग्र हो गये. मुर्गी टोला गांव के कुछ लोगों को पीट दिया. इस कारण दोनों गांव के लोग लामबंद हो गये और विवाद बढ़ता गया. दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे.
लगभग आधा घंटा तक मारपीट व पथराव होता रहा. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामला को शांत कराने का प्रयास किया. लोगों को शांत करने के क्रम में पुलिस को तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी.