साहिबगंज : जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही साहिबगंज में मल्टी परपस कॉम्प्लेक्स व इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेगा. यह बातें सदर एसडीओ अमित प्रकाश ने सोमवार को स्थल निरीक्षण के क्रम में प्रभात खबर से कही. उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग की ओर से पांच करोड़ की लागत से मल्टी परपस कॉम्प्लेक्स बनेगा.
जिसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय व एसएफसी गोदाम के पीछे से धोबी झरना तक खासमहल की जमीन पर 300 गुणा 300 फीट लंबाई व चौड़ाई का होगा. उसी मार्केट में ऑडिटोरियम, स्वीमिंग पुल, बिजनेस कॉम्प्लेक्स, मार्केट व कई दुकानें रहेंगी. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. जमीन का चयन कर लिया गया है. विभाग को पत्र भेज कर जल्द ही टेंडर करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस अवसर पर डीएसपी ललन प्रसाद, सीओ रामनरेश सोनी, बड़ा बाबू सत्येंद्र सिंह, रितेश सिंह, व कई कर्मी उपस्थित थे.