राजमहल/तालझारी/तीनपहाड़. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. उप डाक घर के उप डाकपाल गंगा राम कालेंद्री ने बताया कि स्पीड पोस्ट लगभग 12 सौ सीओडी, पार्सल लगभग 50 व ऑडनरी पत्र लगभग हजारों की संख्या में डंप हो गया है. वहीं तीनपहाड़ में हड़ताल पर डटे कर्मी संतोष कुमार, उमाकांत मंडल, पप्पू कुमार, होपा हांसदा, जलाउद्दीन शेख, मंजूर आलम, तारा रविदास सहित अन्य ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी.
Advertisement
रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट सहित अन्य सेवा प्रभावित
राजमहल/तालझारी/तीनपहाड़. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. उप डाक घर के उप डाकपाल गंगा राम कालेंद्री ने बताया कि स्पीड पोस्ट लगभग 12 सौ सीओडी, पार्सल लगभग 50 व ऑडनरी पत्र लगभग हजारों की संख्या में डंप हो गया है. वहीं तीनपहाड़ में हड़ताल पर डटे कर्मी संतोष कुमार, […]
क्या कहते हैं लोग
रजिस्ट्री करने के लिए चार दिनों से मुख्य डाक घर आ रहे हैं, लेकिन हड़ताल पर रहने के कारण लौटना पड़
रहा है.पूजा कुमारी, साहिबगंज
प्रखंड कार्यालय से सरकारी पत्र को निर्गत कर पोस्ट ऑफिस में देने आये थे, लेकिन जमा नहीं हो सका. अब सरकारी कार्य में भी दिक्कत हो रही है.
साजो देवी, प्रखंड कर्मी, सदर प्रखंड
पोस्ट ऑफिस में जमा पैसे के निकासी के लिए पासबुक को लेकर आये हैं, लेकिन हड़ताल के कारण वापस जाना पड़ रहा है. पैसे की काफी जरूरत थी.
परशुराम मंडल, साहिबगंज
भाई के लिए कुछ पैसा मनीऑर्डर करने आये थे, लेकिन बंद रहने के कारण दिक्कत हो रही है. परेशान होंगे.
नसीम अहमद,साहिबगंज
अपने मेडिकल एजेंसी के लिए जरूरी कागजात की रजिस्ट्री करने आये थे, लेकिन नहीं हुआ. काफी निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
मनीष कुमार, साहिबगंज
क्या कहते हैं पोस्टमास्टर
हड़ताल से कई काम ठप हो गये हैं. एक पोस्टमैन के माध्यम से जो महत्वपूर्ण कागजात हैं लोगों तक पहुंचायी जाती है. पोस्ट ऑफिस में अधिकतर कर्मी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जीडीएस कर्मी ही डाक विभाग का काम करते हैं. उनके हड़ताल पर चले जाने से काम पर असर पड़ा है. अपने सीनियर पदाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गयी है.
चितरंजन मंडल, उप पोस्टमास्टर, मुख्य डाक घर, साहिबगंज
सातवें दिन भी रहे कर्मी हड़ताल पर
25 बोरा से अधिक है लिफाफा व अन्य फार्म
पाकुड़ आसपास
योजनाओं की सफलता को लेकर बीडीओ ने सखी मंडल व लाभुकों को किया जागरूक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement