7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रमजान अल्लाह की नेमत संग उसकी इबादत का जरिया

रमजान का पवित्र महीना आज से शुरू मस्जिदों में किये जा रहे खास इंतजाम बसंतराय : रमजान का पवित्र महीना शुक्रवार से शुरू हो गया. इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रमजान महीने में 30 या 29 दिनों तक रोजा रखते हैं. रोजदारों के लिए इस बार कुछ मुश्किलें हो सकती हैं. तेज धूप की […]

रमजान का पवित्र महीना आज से शुरू

मस्जिदों में किये जा रहे खास इंतजाम
बसंतराय : रमजान का पवित्र महीना शुक्रवार से शुरू हो गया. इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रमजान महीने में 30 या 29 दिनों तक रोजा रखते हैं. रोजदारों के लिए इस बार कुछ मुश्किलें हो सकती हैं. तेज धूप की गर्मी व लगभग 14:30 घंटे का रोजा होगा. हालांकि रोजा चाहे जितनी भी लंबी हो, रोजदारों को इसकी परवाह नहीं है. रोजदारों का मानना है जितनी ज्यादा देर तक रोजा होगा, उन्हें इबादत करके नेकियों में तब्दील करने का मौका मिलेगा. रमजान में रोजा रखने के लिए लोगों ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. मस्जिदों में नमाज तरावीह में कुरआन सुनाने वाले हाफिजों की आमद शुरू हो गयी है. नमाज अदा करने वाले रोजेदारों को दिक्कत न हो,
इसके लिए मस्जिदों में खास इंतजाम किये जा रहे हैं. साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गयी है. बताते हैं कि रोजा एक ऐसी इबादत है, जिससे रोजेदार के अंदर मानवता का भाव पैदा होता है. बंदा पूरे दिन भूखा-प्यासा रहकर अल्लाह की इबादत करता है. अल्लाह इस माह में दोजख के दरवाजे बंद कर देता है और जन्नत के दरवाजे खोल देता है. इस माह में एक नेकी के बदले सत्तर नेकियों का सवाब मिलता है. इस दौरान नमाज पाबंदी के साथ अदा करते हैं. सदका फितरा तथा जकात के जरिये असहाय गरीबों की मदद करते हैं. किसी के लिए बुरा न सोचना, बुरा न बोलना, ईमानदारी, सच्चाई, संयम और भाईचारा यही सब जीवन के आवश्यक तत्व हैं. रमजान अल्लाह की नेएमत के साथ उसकी इबादत का जरिया है. रोजा नमाज सब को बुराइयों से दूर कर देता है. अल्लाह को राजी करना है तो अच्छाइयों को अपनाओ, जरूरतमंदों की मदद करो. इस्लाम नेक इंसान बनने की नसीहत देता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel